सिवनी। आज दिनांक 31/07/2024 सिविल अस्पताल बरघाट में, अनुभागीय अधिकारी राजस्व बरघाट की अध्यक्षता व् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी ,खंड चिकित्सा अधिकारी बरघाट उपस्तिथि में ब्लॉक टी बी फोरम सह टास्क फोर्स का गठन किया गया।
जिसमे निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी, बरघाट ब्लॉक में अधिक से अधिक टी बी संभावित मरीजों की जाँच की जाये, टी बी मरीज को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ मिले, सभी ग्राम पंचायत अपने ग्राम के टी बी मरीजों को गोद लेकर फ़ूड बास्केट उपलब्ध करवाए, सभी टी बी मरीजों की HIV, जाँच अनिवार्य कराई जाये, टी बी रोगी गर्भवती महिला की लगातार जाँच व् फॉलोअप होना चाइये, टी बी उन्मूलन हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये, 2024 में अधिक से अधिक पंचायत को टी बी मुक्त करने का लक्ष्य पूरा किया जाये।
उपरोक्त बिंदु पर चर्चा की गयी. साथ ही इस बैठक में 1.चिकित्सा अधिकारी डॉ गजभिये 2 श्री एम.एम. श्रीवास (अधिवक्ता) 3. श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर (पत्रकार) 4. देवेंद्र कुमार मर्श्कोले (छात्रावास अधीक्षक) 5. रिचा सारवान (HIV counsellor) 6. शीबा खान (LT ICTC Barghat) 7. विकास डोंगरे (STLS Barghat) 8. योगेश मंडाले (BPM Barghat) 9. अनिरुद्ध भैरम (DPO पीरामल फाउंडेशन) 10.मनोहर चौहान (STS Barghat). उपस्थित रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।