खेल देश धर्म शिक्षा सिवनी स्वास्थ्य

कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने एनसीसी चयन में बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

सिवनी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पी जी कॉलेज सिवनी में सीनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट्स की भर्ती सम्पन्न हुई। साथ ही अग्निवीर लिखित परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को फिजिकल व ग्राउंड टेस्ट की तैयारियों का मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

पी जी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट पवन वासनिक ने बताया कि प्रतिवर्ष एनसीसी सी सर्टिफिकेट उत्तीर्ण कैडेट्स के स्थान रिक्त होने पर प्रथम वर्ष स्नातक में नव प्रवेशित विद्यार्थियों में से चयन किया जाता है। चयन करने के लिए 24 एमपी बटालियन एनसीसी छिंदवाड़ा से कमान अधिकारी के निर्देशन पर सेना का स्टॉफ उक्त चयन प्रक्रिया सम्पन्न कराता है।

इस वर्ष कमान अधिकारी कर्नल थॉमस ओमन के निर्देशन में बटालियन से सूबेदार डीएस चौहान, हवलदार सुखवंत सिंह, हवलदार यम बहादुर व हवलदार कोश बहादुर द्वारा चयन प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई व अग्निवीर लिखित परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को मार्गदर्शन दिया गया। प्रक्रिया अंतर्गत 1600 मीटर दौड़, पुशअप, चिनअप, मेडिकल परीक्षण व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से होकर विद्यार्थियों को गुजरना पड़ता है। इस चयन प्रक्रिया से चयनित छात्र को कैडेट के रूप के रूप में एनसीसी इकाई में सम्मिलित किया जाता है। इसके बाद अगले चरण में कैडेट्स के ऑनलाइन पंजीयन डीजी एनसीसी दिल्ली की वेबसाइट पर किया जाता है। लेफ्टिनेंट वासनिक ने बताया कि एनसीसी पंजीकरण के अंतर्गत कैडेट्स के बीमा व सदस्यता की कार्यवाही की जाती है। इस प्रकार यह चयन व पंजीयन की प्रक्रिया विभिन चरणों मे सम्पन्न की जाती है।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रविशंकर नाग ने चयनित कैडेटस को बधाई प्रेषित किया व एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना व्यक्तित्व विकास कर देशसेवा में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया। डॉ नाग ने चयन प्रक्रिया में योगदान करने के लिए मेडिकल परीक्षण के लिये आए डॉ अभय सोनी व उनकी टीम, सीएमएचओ डॉ ठाकुर, स्टेडियम समिति सचिव श्री नेमा तथा बटालियन के स्टॉफ के प्रति आभार व्यक्त किया। पूरी प्रक्रिया में एनसीसी के सीनियर कैडेटस की सक्रियता रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *