सिवनी। म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार वर्ष-2024-25 की कार्ययोजना अनुसार तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन के तत्वावधान में दिनांक-30. 07.2024 को सीनियर उत्कृष्ठ बालक छात्रावास लखनादौन विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से दिलीप गुप्ता, जिला न्यायाधीश, लखनादौन द्वारा सीनियर उत्कृष्ट बालक छात्रावास लखनादौन के छात्रों को निःशुल्क विधिक सहायता सलाह योजना, मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुये किशोर न्याय अधिनियम, विशेष नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा पीड़ितों को विधिक सेवायें एवं नशा उन्मुलन के लिए विधिक सेवायें योजना 2015, आदि विषयों पर विधि अनुसार जानकारी प्रदाय की गई।
सीनियर उत्कृष्ठ बालक छात्रावास लखनादौन विधिक साक्षरता शिविर में विधिक सेवा समिति से संजय कुमार उइके, हरिचंद उइके, अधीक्षक सीनियर अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास लखनादौन, संतराम सैलाम, अधीक्षक सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास लखनादौन सहस्टॉप एवं लगभग 60 छात्र उपस्थित रहे।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।