क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

बढ़ी चोरियों से परेशान, राष्ट्रीय बजरंगदल दल के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन

सिवनी। कान्हीवाड़ा राष्ट्रीय बजरंगदल दल के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियो में अंकुश लगाने और उचित कार्यवाही हेतु दिया ज्ञापन ।

ज्ञात होवे की कांहीवाड़ा से कलारवांकी मार्ग का नव निर्माण कार्य वर्ष 2023 से चल रहा था जिस पर बहुत सी नदियों पर पुल पुलियो का नव निर्माण किया गया था ग्राम पंचायत बम्हनी और ग्रामपंचायत सुकतारा के विच कुल्हार नदी पर भी पूल का निर्माण किया गया जो फरवरी मार्च 2024 मे बनकर तैयार हुआ और लगभग तीन माह ही गुजरे हे और असामाजिक तत्वों द्वारा उक्त पूल पर दोनो और सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए लोहे के पाइप चोरो द्वारा चुरा लिए गए जो चिंता की बात है की इतनी व्यस्तम सड़क से चौरो ने पुल पर से पाइप केसे चुरा लिए जबकि पुल के दोनो तरफ लोगो के रहवास हे उसके बावजूद पूल से पाइप चोरी होना चिंता का विषय हे।

विगत कुछ दिनों में कांहीवाड़ा सहित क्षेत्र के दुकानों के ताले तोड़कर दुकान से नगदी सहित सामन चोरी होने की घटना भी घटित हुई जो चिंता की बात हे अतः क्षेत्र के जागरूक नागरिकों में संतोष बंदेवर वरिष्ठ पत्रकार, कपिल अवधिया जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंगदल दल सिवनी, ताम सिंह यादव खंड छुई अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंगदल, अजय प्रजापति अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंगदल कांहीवाड़ा, विकास प्रजापति , राजू ठाकुर मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा , नवनीत साहू पत्रकार, ने घटना की निंदा करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की हे और फूल की रेलिंग (लोहे के पाइप) चुराने बालो को पकड़ कर चुराने वाले और चोरी का सामन खरीदने वाले पर उचित कार्यवाही की जावे ओर यदि उक्त स्थान पे कोई घटना घटित हो तो चोरों पर ही अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जावे इस हेतु थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सोपा गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *