सिवनी। म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सुपर-100 परीक्षा योजना 2024 का आयोजन दिनांक 07.07.2024 को जिलास्तर में 02 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। परीक्षा केन्द्र कमांक-7501, ने.सु.च.वो.शास. उ.मा.वि.सिवनी एवं परीक्षा केन्द्र कमांक-7502, म.ल.बा.क. शास.उ.मा.वि. सिवनी में की गई।
दिनांक 07.07.2024 रविवार को प्रथम पाली में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक कक्षा 11वी में JEE की तैयारी के लिये एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से 5.00 बजे तक कक्षा 11वी में NEET की तैयारी हेतु सुपर-100 प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है, जिसमें प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थी दर्ज-325, उपस्थित-271, अनुपस्थित-54, पाये गये। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थी दर्ज-438, उपस्थित-355, अनुपस्थित-83, पायें गये।
जिलास्तरीय दल जिसमें एस.एस. कुमरे, जिला शिक्षा अधिकारी एवं आर.पी. पाटिल, सहायक संचालक के द्वारा परीक्षा केन्द्र ने.सु.च.बो.शास.उ.मा.वि. सिवनी एवं म.ल.बा.क. शास.उ.मा.वि.सिवनी का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा निर्विघ्न एवं सुचारु रुप से संचालित पाई गई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।