सिवनी। ग्रामीण अंचल की यूवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने एवं गर्भवती हो जाने पर शादी से मना कर देने वाले फरार चल रहे आरोपी को थाना किंदरई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
प्रार्थिया मालती उइके (परिवर्तित नाम) उम्र 21 वर्ष निवासी खुर्शीपार पद्दीकोना थाना किंदरई ने हमराह अपनी माँ के थाना उपस्थित आकर आरोपी किशोर मरावी पिता लालसिंह उर्फ लाला मरावी उम्र 21 वर्ष निवासी बुधैरा थाना किंदरई के विरूध्द शादी का झांसा देकर कई बार गलत काम (बलात्कार) करने व गर्भवती हो जाने पर शादी करने से इंकार करने के सबंध में पेश किया आवेदन पत्र के अवलोकन से आरोपी किशोर मरावी पिता लाला मरावी उम्र 21 वर्ष निवासी बुधैरा के विरूध्द अपराध धारा 376,376 (2) n भादवि का पंजीबध्द का विवेचना में लिया गया। जो पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमान राकेश सिंह सर के मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शर्मा सर एवं एस.डी.ओ.पी. घंसौर सुश्री नम्रता सोंधिया मैडम के निर्देशन में थाना प्रभारी किंदरई उपनिरी. जी.एस. राजपूत द्वारा थाना स्तर पर आरोपी की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई। एवं सघनता से आरोपी के सकूनत एवं संभावित स्थानों पर तलाश प्रारंभ की गई।
आरोपी किशोर मरावी पिता लाला मरावी उम्र 21 वर्ष निवासी बुधैरा थाना किंदरई को 10 जून को गिरफ्तार किया गया है एवं पूछताछ पर आरोपी द्वारा जुर्म कारित करना स्वीकार किया गया है। जो आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है एवं जेल वारंट बनने से आरोपी किशोर मरावी को लखनादौन जेल में दाखिल किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि जी. एस. राजपूत, का. प्र. आर. 100 महेन्द्र मरावी एवं आर. 98 तीरथ सिंगरौरे का सराहनीय योगदान रहा है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।