क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

अंजना-अंकित मिश्रा दम्पति को मारा चाकू, पति की मौत, पुलिस गिरफ्त में आया हत्यारा

सिवनी। हत्या का आरोपी 48 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में, दो दिन पूर्व दम्पति को चाकू मारकर किया था। घायल (एक किलोमीटर पीछा कर पकडा पुलिस टीम ने) दिनांक 24/05/24 को ज्यारत नाका में रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मिश्रा दम्पति को चाकू मारकर घायल कर दिया है जो आरोपी चाकू मारकर मौके से भाग गया है। मौके पर तस्दीक उपरांत पाया गया कि अंकित मिश्रा नाम का व्यक्ति जो अपनी पत्नि अंजना मिश्रा के साथ ज्यारत नाके में दुकान लगाते वक्त एक व्यक्ति को धक्का लग जाने की बात पर से पति पत्नि दोनो को पेट में चाकू मार कर घायल कर दिया गया है। जो तत्परता से घायलो को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

दौरान जांच के जानकारी प्राप्त हुई कि अंकित मिश्रा एवं उसकी पत्नि को राकेश यादव उर्फ पप्पू यादव उर्फ मद्दी नामक व्यक्ति ने पुराने विवाद पर से चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। दोनो घायलो को मेडीकल कालेज जबलपुर रिफर कर दिया गया था जो ईलाज दौरान अंकित मिश्रा की मृत्यु हो गई।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा घटना को गंभीरता से लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जी.डी. शर्मा एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्रीमति पूजा पाण्डे के महत्वपूर्ण मार्गदर्शन थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाकर आरोपी की तलाश की गई

घटना वक्त से आरोपी लगातार भाग रहा था हर संभावित स्थानो पर उसकी तलाश की जा रही थी जो पुलिस की कई टीमे सक्रियता से तलाश में जुटी हुई थी जो सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गंज तरफ देखा गया है जो सारी टीम एक साथ पहुंचकर आरोपी तलाश की जो आरोपी भागने लगा खेत में लगभग एक किलो मीटर पीछा कर आरोपी को पकडा गया जो आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा रहा है।

अपराधी की पूर्व आपराधिक पृष्ठभूमि आरोपी वर्ष 2019 में एक मोटर पंप चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था जो थाना कोतवाली में अप.क्रं. 307/19 धारा 379 ताहि. में जेल भेजा गया था साथ ही वर्ष 2020 में सिवनी निवासी रवि यादव से मार पीट कर नेलकटर से चोट पहुंचाया था जिस पर थाना कोतवाली में अप. क्रं. 818/20 धारा 294,324,506 ताहि. पंजीबद्ध किया गया था

नाम पता आरोपीः- 1. राकेश यादव उर्फ पप्पू यादव उर्फ मद्दी पिता काशीराम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी मालू पेट्रोल पंप के पीछे दलसागर चौपाटी सिवनी

विशेष भूमिका – निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि. देवेन्द्र उईके, प्रधान आरक्षक रामअवतार डेहरिया, सुन्दरश्याम तिवारी, आरक्षक नितेश राजपूत, प्रतीक बघेल, विक्रम देशमुख, राजेन्द्र राजपूत, अभिषेक डेहरिया, विशाल भांगरे, सुधीर डेहरिया, रविन्द्र डेहरिया, इरफान खान आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही । जो पुलिस अधीक्षक  द्वारा सम्पूर्ण टीम को पुरूष्कृत करने की घोषणा की है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *