सिवनी। शासकीय विधि महाविद्यालय सिवनी में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एक दिवसीय नेशनल वेबीनार 25 मई शनिवार को दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाना है। प्रायोजित इस वेबीनार में लॉ स्कूल से व्यावहारिक कानूनी दुनिया तक की यात्रा विषय पर विशेषज्ञों के विचारों का आदान प्रदान होगा।
वेबीनार में विशेष प्रवक्ता के रूप में डॉ. शचि सिंह सहायक प्राध्यापक, दिल्ली विश्वविद्यालय एवं श्री वीर विक्रांत सिंह, उपमहाधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा गूगल मीट के माध्यम से संबोधित किया जायेगा। लॉ स्कूल से व्यावहारिक कानूनी दुनिया तक की यात्रा विभिन्न उपविषयों पर शोध पत्रों का प्रस्तुतिकरण भी किया जायेगा।
प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार चौरासे ने बताया कि वेबीनार में प्रस्तुत शोध पत्रों में से दो सर्वश्रेष्ठ शोध पत्रों का चयन कर प्रस्तुतकर्त्ता विद्वान को सम्मानित भी किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक प्राप्त एवं चयनित शोध पत्रों को प्रकाशित किया जायेगा।
वेबीनार संयोजक आदित्य गर्ग, सहायक प्राध्यापक (विधि) ने बताया कि इस वेबीनार में सम्मिलित होने हेतु कई जिलों के शोधार्थियों व छात्रों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। महाविद्यालय के विधि विषय के सहायक प्राध्यापक डॉ. श्वेता आम्रवंशी, रामेश्वर प्रसाद शिववेदी, सुरेन्द्र सिंह अलावा व महाविद्यालय स्टॉफ की विभिन्न समितियॉं वेबीनार को सफल बनाने के लिए प्रयायरत है।
महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रभारी आदित्य गर्ग द्वारा इस वेबीनार में सभी की उपस्थिति की बात कहते सफल बनाने की बात कही है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।