क्राइम सिवनी

ह्रदयविदारक : दुल्हन के सामने दुल्हन की बहन अनुराधा की मौत, 3 बार पलटी बोलोरो, गांव में मातम

खुशियों के बीच कर रहे थे द्वाराचार की तैयारी, हादसे की खबर से छा गया मातम

सिवनी/आदेगांव । दुल्हन की विदाई के बाद दूल्हे के घर में आ रही खुशियां घर से महज 100 कदम की दूरी पर ही मातम मे बदल गई। दूल्हा भारत धुर्वे के घर पर सोमवार की सुबह से बारात की घर वापसी का इंतजार हो रहा था।लगभग 11.30 बजे के भारत के स्वजनों को बारात हिनोतिया टोला पहुंचने की सूचना मिलती है, इसके बाद स्वजन बारात व दुल्हन की अगवानी करने द्वाराचार की तैयारियों में खुशी खुशी लगे ही थे कि सामने दूल्हे-दुल्हन की गाडी आती दिखी। गाडी घर के नजदीक लगभग 100 कदम दूर तिराहे पर ही थी, कि देखते देखते गाडी़ दो तीन पलट गई। दृश्य इतना भयानक था कि वहां पर मौजूद लोग घटनाक्रम को देखकर हक्के बक्के रह गए।

वे दौड़कर गाडी़ में मौजूद दूल्हा-दुल्हन सहित अन्य लोगों को निकालने पहुंचे। आदेगांव पुलिस, डायल 100 को सूचित कर सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना में आदेगांव इंदिरा कालोनी में रहने वाले मुकेश धुर्वे, हिनोतिया में दूल्हे के घर के बाजू में रहने वाले धीरूलाल उईके, लालपुर (घंसौर) से दुल्हन के साथ आई बहन अनुराधा उईके की मौत हो गई।इससे इन तीनों ही गांवों में मातम का माहौल रहा। दूल्हे के स्वजनों व मृतकों के स्वजनों का गम के कारण रो-रोकर बुरा हाल है।इन तीनों ही स्थानों पर शाम तक मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।इधर पांच अन्य घायलों में से दो को ज्यादा चोट की वजह से जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *