क्राइम देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

जवाहर नवोदय विद्यालय में गीतिका का हुआ चयन

सिवनी। कौन कहता है प्राइवेट स्कूल में ही पढ़ाई होती है, गांव के सरकारी स्कूलों में भी पदस्थ  अध्यापकगणों के द्वारा बेहतर पढ़ाई किए जाने व  विद्यार्थियों के द्वारा विद्या अध्ययन का कार्य गंभीरता से किए जाने के चलते गांव के विद्यार्थी बेहतर मुकाम हासिल कर लेते हैं।

जिले से 154 किलोमीटर दूर घंसौर विकासखंड अंतर्गत अति पिछड़े डूब क्षेत्र जनशिक्षा केंद्र झिंझरई के अधीन कन्या आश्रम सेलुआ की अधीक्षिका फूलवती  और प्रधानपाठिका  सत्या की मेहनत के चलते आज गांव के मजदूर की  बेटी गीतिका उइके पिता हरिप्रसाद उईके माता श्यामवती उईके का चयन जवाहर नवोदय  विद्यालय में कक्षा छटवी में हुआ है।

ग्रामवासियों में जहां हर्ष व्याप्त है वहीं कन्या आश्रम के सभी कर्मचारियों को ग्रामीणों ने साधुवाद देते हुए गीतिका की इस सफलता पर उसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *