Breaking
1 Dec 2025, Mon

आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों पर रेड, 2 पर कार्यवाही

सिवनी। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों पर रेड कर कार्यवाही की गई है।

जिले मे आईपीएल क्रिकेट सट्टा संचालन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी.पी. शर्मा के एवं सुश्री पूजा पाण्डे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सिवनी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली स्तर पर टीम गठित कर आईपीएल सट्टा खेलने एंव खिलाने संवधी अपराध को रोकने एंव अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाकर धरपकड करने हेतु विशेष निर्देश दिये गये थे।

थाना कोतवाली मे विश्वसनीय मुखविर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 30/03/2024 को सिवनी शहर के सोमवारी चौक में आईपीएल क्रिकेट संचालित होने पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। सोमवारी चौक में एक व्यक्ति मोबाईल फोन से आईपीएल सट्टा संचालित करते पाया गया, जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया, जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सागर पिता राकेश सेन उम्र-25 साल निवासी अम्बिका चौक व्यायाम शाला के पास भैरोगंज सिवनी का होना बताया जिसकी समक्ष गवाहान तलाशी लेने पर 5000/- रूपये एवं एक एंड्राइड मोबाईल फोन IQOO कम्पनी का मिला, मोबाईल फोन सर्च करने पर दिनांक-30/03/2024 को रात्रि लखनऊ एवं पंजाब के बीच चल रहे आई.पी.एल. क्रिकेट मैच को लेकर जीत-हार की बाजी लगाई जा रही थी, जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहान के समक्ष जप्त किया गया । आरोपी का कृत्य धारा-4 (क) सट्टा एक्ट का होना पाया। आरोपी से खाईबाज के बारे में पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेने पर आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा कमीशन पर अनिरुध्द सोनी निवासी कंटगी नाका सिवनी को देना बताया । अनिरुध्द सोनी का कृत्य धारा-109 ता. हि. का घटित करना पाया गया। दोनो आरोपियो के विरुध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

आरोपी-

1- – सागर पिता राकेश सेम उम्र 25 साल निवासी अंबिका चौक व्यायाम शाला के पास भैरोगंज सिवनी

2- अनिरुध्द सोनी निवासी कंटगी नाका सिवनी ।

बरामद सम्पत्ति-

1- कुल नगदी 5000/- रूपये ।

2- एक एंड्राइड मोबाईल फोन IQOO कम्पनी का कीमती-15000 रूपये ।

सराहनीय कार्य थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि. देवेन्द्र उईके, प्र.आर.-380 रेवाराम रघुवंशी, आर. 262 नीतेश राजपूत, आर.-134 अमित रघुवंशी, आर.-28 प्रतीक बघेल, आर.-753 महेन्द्र पटेल की महत्व पूर्ण सराहनीय भूमिका रही है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *