सिवनी। धनौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमानाला नहर के पास रोड किनारे एक व्यक्ति अपने कब्जे में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर जाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा तरकरी करने एवं बेचने के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित गिया गया है उक्त आदेश के पालन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जीडी शर्मा एवं एसडीओपी घंसौर सुश्री नम्रता सौंधिया के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखने वालो पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस थाना धनौरा द्वारा कार्यवाही की जा रही है दिनांक 18/03/2024 को थाना धनौरा पुलिस को मुखबीर के व्दारा सूचना मिली की ग्राम आमानाला नहर के पास रोड किनारे एक व्यक्ति अपने कब्जे में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है कि सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी धनौरा डी आर शरणागत एवं चौकी प्रभारी सुनवारा सउनि लुपेश राहंगडाले के व्दारा टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम व्दारा मुखबीर की सूचना अनुसार बताये गये स्थान पर जाकर दबिश दी गयी।
जहां पर मौके पर एक व्यक्ति अपने कब्जे में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर जाते दिखे जो मौके पर पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम नितेश पिता गोविंद प्रसाद यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम मुंगवानी थाना धनौरा का होना बाताया एवं मौके पर पुलिस के द्वारा अवेध मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 100 ग्राम कीमती 11,000 रुपये को जप्त किया जाकर विधिवत कार्यवाही करते हुए थाना धनौरा मे अपराध के. 82/24 धारा 8,20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – नितेश यादव उम्र 32 साल निवासी ग्राम मुंगवानी थाना धनौरा, जप्त मशरूका मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 100 ग्राम किमती 11,000 रुपये।
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी धनौरा उनि. डी. आर. शरणागत, चौकी प्रभारी सउनि तुपेश राहंगडाले, उनि बुद्धन मरावी, प्रआर 235 दशरथ पटेल, प्रआर 298 गोविंद धुर्वे, आर 472 देवेश चौधरी, आर 640 सुनील सैष्याम, से 217 मस्तराम चद्रवंशी थानी 819103 ०२/२० प्रभारी धनौरा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

