क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

19 अवैध कालोनाइजरों के विरूद्ध दर्ज होंगे आपराधिक प्रकरण

सिवनी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केवलारी द्वारा अनाधिकृत रूप से अवैध कलोनियों के निर्माण में लिप्त कुल 19 अनावेदकों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश जारी किए गये हैं।

कलेक्टर  क्षितिज सिंघल के निर्देशानुसार केवलारी अनुभाग क्षेत्र में चिन्हांकित किए गए 19 अवैध कालोनियां जिनमें बिना कालोनाईजिंग लायसेंस, बिना विकास अनुमति, नगर तथा ग्राम निवेश द्वारा बिना स्वीकृत नक्शे एवं बिना डायवर्जन के प्लाट बेचे जा रहे थे। ऐसे सभी विक्रेताओं के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के आदेश जारी किए गए हैं।

आदेशानुसार अनावेदक नीलमसिंह पिता बचन किरार, गोविंद पिता बालचंद, प्रकाश पिता बालचंद, विनोद पिता बालचंद, शरद पिता विकास, रघुराजसिंह पिता मंगलसिंह, घनश्याम पिता मोहनलाल किरार, गुलाब पिता बखतसिंह, मुकेश पिता मंगल, शुभम पिता इंद्रपाल, प्रसांत पिता बद्रीप्रसाद, राहुल पिता संतोष अवधिया, रमेश पिता रामचरण, अजय पिता लक्ष्मी चंद अग्रवाल, संजय पिता लक्ष्मीचंद अग्रवाल, प्रकाश पिता चूरामन, झामसिंह पिता हुकुमचंद, रामरतन पिता गया प्रसाद, जगदीशप्रसाद पिता कमल, अंकुश पिता सुरेश, मयंक पिता महेश इसी तरह नीलिमा पति सुकांत तथा हिरा पति भगतसिंह, तुलसीराम पिता सीतारामा, सुरेश, संतोष एवं रज्जू पिता राम नारायण किरार के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के आदेश जारी किए गए हैं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *