विद्यार्थी देंगे गायन, वादन और डांस की रंगारंग प्रस्तुति
सिवनी। पीजी काॅलेज का स्नेह सम्मेलन सह वार्षिकोत्सव, 2024 का दो दिवसीय रंगारंग आयोजन आज से शुरू हो रहा है। दो दिनों के इस मंचीय कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा और हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा।
काॅलेज की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय ने बताया कि सिवनी के लाड़ले विधायक दिनेश राय मुनमुन उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और भाजपा के जिलाध्यक्ष आलोक दुबे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम में सिवनी जिले के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी, साहित्यकार और गणमान्य नागरिक भी आमंत्रित रहेंगे।
प्राचार्य डाॅ रविशंकर नाग ने बताया कि सत्र के दौरान शैक्षणिक और विभिन्न साहित्यिकसाहित्यिक, सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में काॅलेज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान् छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
वार्षिकोत्सव, 2024 कार्यक्रम में काॅलेज के युवा विद्यार्थियों की डांस, वादन और गायन विधाओं में मनभावन रंगारंग प्रस्तुतियाँ आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
मंचीय कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा और हुनर दिखाने का सुअवसर मिलेगा।
जनभागीदारी अध्यक्ष अजय बाबा पांडेय, प्राचार्य डाॅ रविशंकर नाग, समन्वयक डाॅ अरविंद चौरसिया, संयोजक डाॅ सविता मसीह, सह संयोजक प्रोफेसर सत्येन्द्र कुमार शेन्डे और मीडिया प्रभारी केसी राउर ने सभी से वार्षिकोत्सव, 2024 में शामिल होने का आग्रह किया है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।