सिवनी/भोपाल। ईमादारी से सरकारी नौकरी करने की शपथ लेकर, नित पूजा पाठ करने वाले कुछ सरकारी भ्रष्ट, रिश्वतखोर कर्मचारी-अधिकारी जहां अपने घरों में दौलत इकट्ठा कर विलासिता पुर्ण जीवन जीने के आदि बने हैं। वही वे गरीबों को राहत प्रदान करने की योजनाओं में चूना लगाने से बाज नहीं आते है। वही लोकायुक्त की टीम द्वारा सराहनीय कार्य किए जाने से भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी द्वारा ली जाने वाली रिश्वत भी उजागर हो रही है।
डिंडोरी जिले के गांव गोरखपुर निवासी किसान अशोक दुबे की शिकायत पर 5 मार्च 2024 को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राहुल राजपूत को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर मांगी थी रिश्वत।
बालाघाट जिले के वारासिवनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूसरी किस्त की राशि हितग्राही के खाते में डालने वह जियो टैग करने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले ग्राम पंचायत चिखला के ग्राम रोजगार सहायक जयचंद्र बिसेन को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। वहीं दमोह जिले की बटियागढ़ जनपद में पदस्थ एक उपयंत्री को सोमवार दोपहर जबलपुर और सागर ईओ डब्ल्यू की टीम ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपित उपयंत्री ने कैथोरा ग्राम पंचायत में नाली निर्माण के मूल्यांकन की एवज में 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। उपयंत्री सीताराम कोरी पंचायत में नाली निर्माण के बाद उनके मूल्यांकन के एवज में 90 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इसी प्रकार भोपाल की लोकायुक्त टीम ने विदिशा जिले के सहायक संचालक मत्स्य विभाग संतोष दुबे को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उन्होंने शासन द्वारा मछली विक्रेताओं को दी जाने वाली अनुदान राशि रिलीज करने के एवज में एक मछली विक्रेता से 50 हजार की मांग की थी।
23 फरवरी को हरिराम रैकवार निवासी फ्रीगंज मोहल्ला गंज बासौदा ने पुलिस अधीक्षक भोपाल संभाग कार्यालय में मामले में शिकायत की थी।
प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के अंतर्गत शासन द्वारा मछली विक्रेताओं को अनुदान राशि दी जाती है। इस योजना के तहत उन्होंने अपनी पत्नी रानी बाई रैकवार के नाम से लोडिंग ऑटो खरीदा था। क्रय रसीद सहित सहायता राशि प्रदान करने बाबत आवेदन मत्स्य विभाग विदिशा में किया गया। जहां संतोष दुबे सहायक संचालक मत्स्य विभाग विदिशा शासन की योजना अंतर्गत दी जाने वाली कुल राशि 1. 80 लाख रुपए में से 50 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांग रहे हैं।
इसी प्रकार सिवनी जिले के विकासखंड कुरई अंतर्गत गांव आमगांव से एक शिक्षक को चिखली स्कूल व गांव सिल्लोर से राजबर्रा बिना किसी स्थानांतरण पॉलिसी के चलते माह जनवरी-फरवरी में भारी लेनदेन कर स्थानांतरण कर दिए जाने की भी खबर सुर्खियों पर है। वही लखनादौन में भी लेनदेन कर स्थानांतरण की खबरें भी सुर्खियों पर हैं। ट्राइबल विभाग में चल रहे अत्यधिक लेनदेन सांठगांठ की चर्चाएं सुर्खियों पर है। वहीं विभाग के उच्च अधिकारी भी जांच के घेरे में फंसे हुए हैं जहां वे अपने कार्यालय से फरार भी हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।