देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

सिवनी की चेतना बनी उप पुलिस अधीक्षक

सिवनी। मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग के लिये आयोजित उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो)चयन परीक्षा 2021 का परीक्षा परिणाम विगत 25 फरवरी 2024 को घोषित किया गया, जिसमें बरघाट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव तिघरा के निवासी  राधेलाल राहंगडाले सेवानिवृत्त शिक्षक एवं श्रीमती शारदा राहंगडाले की पुत्री कु.चेतना राहंगडाले ने अपने अच्छे प्रदर्शन से मध्यप्रदेश में 7वी रैंक प्राप्त कर उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो)के लिये चयनित हुई।

कु.चेतना राहंगडाले की प्राथमिक शिक्षा ग्राम गंगेरुआ में पूर्ण की तथा नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा चयनित होकर 12वी तक का अध्यापन कार्य पूर्ण किया। बी.टेक व एम टेक का अध्यापन कार्य ग्वालियर तथा भोपाल में पूर्ण कर वर्तमान में कु.चेतना राहंगडाले जे.ई.जूनियर इंजीनियर विघुत कारपोरेशन के पद पर खंडवा मध्यप्रदेश में कार्यरत है।

ज्ञात हो कि कु.चेतना राहंगडाले, श्रीमती चुनौती पटले एमएससी,बी एड ,मुम्बई व कु.गरिमा राहंगडाले ICIC बैंक सीनियर डॉटा स्पेशलिस्ट बंगलौर तथा श्री ऐश्वर्य राहंगडाले सिस्टम इंजीनियर इंफोसिस नागपुर की बहन हैं।

कु.चेतना ने साबित कर दिया कि बुद्धिमत्ता किसी की बपौती नही वह केवल संपन्न शहरों की सुख सुविधाओं में ही नही बसती बल्कि भारत वर्ष के ठेठ गांव तिघरा की माटी में भी लौटती है।निःसंदेह विलक्षण प्रतिभा की धनी कु.चेतना है उसकी ग्लोबल सफलता हमारे गाँवो तक मे छिपी प्रतिभाओ को उजागर करती है।हमारे ग्रामीण अंचलों में न जाने कितनी होनहार चेतना हैं जो अच्छी आवोहवा और उचित मार्गदर्शन के अभाव में आगे नही बढ़ पाती हैं।उक्त बेटी ने यह सिद्ध कर दिया कि एक ठेठ गांव की बेटी भी माता पिता और समाज का नाम रोशन कर सकती हैं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *