सिवनी। नगर के शुक्रवारी चौक राम मंदिर के समीप आशीर्वाद क्लिनिक के पीछे गुप्ता नमकीन एंड स्वीट्स की दुकान में मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि लगभग 2 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। अग्नि दुर्घटना में यह तो अच्छा रहा कि किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई। वही दुकान संचालक ने बताया कि लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। रात में ही दमकल वाहन आग बुझाने पहुंचा तथा दुकान व मकान में लगी आग पर काबू पाया गया।
इस मामले में दुकान संचालक ने बताया कि मंगलवार को मौसम बिगड़ गया था और शहर में बार-बार लाइट गोल हो रही थी। वही रात में लगभग 12:30 बजे दुकान का काम काज समेटने के बाद सभी सोने की तैयारी करने लगे। वहीं घर में किसी एक सदस्य की परीक्षा के चलते वह भी 1:30 बजे रात तक अध्ययन करती रही। इसके बाद सभी सो गए रात 2 बजे के आसपास कमरे में धुआं घुसा और घर के लोगों को तकलीफ होने लगी। तेजी से धुंआ घुसने और दम घुटने जैसी तकलीफ होने पर आनन फानन में सभी उठे और घर की दो सीढ़ियों से सभी बाहर निकले।
घर के लोगों ने बताया कि नमकीन मिठाई बनाने के समान के लिए जहां बड़े गंज, कड़ाव को उतारने के लिए टायर, प्लास्टिक व अन्य कपड़े रखे हुए थे। वह भी तेजी से जल रहे थे और जिसका धुआं पूरे घर में फैल रहा था। दुकान व घर में लगी आग पर काबू पाने के लिए तत्काल नगर पालिका प्रशासन की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जहां मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।