जिले में खुलेआम मारपीट का ऐसा नजारा देख,,,

सिवनी। अरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खुलेआम कानून को अपने हाथ में लेकर मारपीट करते नजारा देखने को मिला। इस मामले में पीड़ित पक्ष में अरी थाने में आरोपितों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कर दी है।

प्रथम सूचना रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि मैं ग्राम अरी रहती हूँ, धरू काम करती हूँ। मेरे पति दिलीप यादव ग्राम पंचायत अरी के सरपंच पद पर पदस्थ है। आज दिनांक 26.02.2024 के दिन करीब 12.30 बजे गांव के राजेन्द्र बिसेन, प्रहलाद भौरगढ़े, सुशील चौहान, राजेन्द्र चौहान अतिक्रमण का नाप कराने मेरे मोहल्ले में आये थे तभी मेरे घर के सामने आये और मेरे पति दिलीप यादव से बोले की तुम्हारे घर का नाप कराना है तो मेरे पति ने उन्हे बोले कि पहले सभी के मकान का नाप कराओं मेरे अकेले के मकान का नाप क्यों करा रहे हो। तो इसी बात को लेकर राजेन्द्र चौहान गुस्से में आकर हाथ में रखी लकड़ी से मेरे पति दिलीप यादव को मारपीट करने लगा तथा धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया।

मैं तथा मेरी लड़की गजल यादव, दिव्या यादव एवं लड़का मयंक यादव, तरूण हरिनेखेड़े बीच बचाव करने आये तो सुशील और उसके साथी राजेन्द्र बिसेन, प्रहलाद भौरगढ़े, राजेन्द्र चौहान ने गंदी-गंदी गाली दिये मुझे और मेरे बच्चो एवं तरूण हरिनखेड़े के साथ हाथ मुक्के से मारपीट किये तथा सुशील चौहान ने हाथ में रखी चाकू जैसे किसी वस्तु से मुझे मारा जो मुझे दोनो हाथ एवं दाहिने पैर की जाघ मैं चोट आई खून निकला है। बाद में पवन साहू भी आकर गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का से मारपीट किया।

मारपीट से मेरी छोटी लडकी गजल यादव को दाहिने हाथ की उगुली, दाये पैर की एड़ी में चोट आयी है तथा मेरा लड़का मयक यादव को बायें हाथ की कोहनी, दाये हाथ, पैर में चोट खरोंच आयी है। मारपीट से मेरे पति दिलीप यादव को बायें हाथ के पंजा में चोट आई है, तरूण हरिनखेड़े को हाथ में चोटे आई है। मौके पर उत्तम बोपचे, अफरोज खान, अशोक भास्कर, धनवंता बाई ने घटना को देखे सुने एवं बीच बचाव किये है। सुशील चाहौन और उसके साथी सभी जाते-जाते बोल रहे थे कि तुम्हारे का घर नाप होगा दौबारा मना किये तो जान से खतम कर देंगे, की धमकी दिये है। रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जाये।,

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *