मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

खवासा : कक्षा 5 एवं 8 के विद्यार्थियों को दी गई विदाई

सिवनी। जनशिक्षा केंद्र खवासा की शालाओं में कक्षा 5 एवं 8 के छात्रों को विदाई दी गई।

धन्यवाद जनशिक्षा केंद्र खवासा धन्यवाद सही दिशा में किये गए कार्य को करने के लिए प्रेरित करने वाले हर उस विचार को नमन जिससे हमें प्रेरणा मिलती है। ऐसी प्रेरणा जो हमारे द्वारा सोचे गए कार्य को पूर्ण करने हेतु एक अवसर तथा मार्ग प्रशस्त करती है। ऐसा ही प्रेरणा का स्रोत, प्रेरणापुंज, उदित होता हुआ *हमारा जनशिक्षा केंद्र खवासा* और *जनशिक्षा केंद्र खवासा के समस्त स्कूल के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं* आपको नमन करना मेरा सौभाग्य है। आप सभी को नमन करते हुए अपने मन के स्नेही उद्गार आपके समक्ष रख रहा हूँ। अपने स्कूल और शिक्षा के क्षेत्र में आपकी छोटी-छोटी कोशिशें एक बड़ा परिवर्तन होने के संकेत देती हैं। आपके हर छोटे बड़े प्रयास सदैव सराहनीय होते है। अपनी-अपनी शाला और छात्रों के लिए समर्पित भाव, आपकी कर्तव्यनिष्ठा और बदलाव की सोच स्वतः ही आपके गुणों का बखान करती है। हे ! शिक्षक साथी एक अबोध बालक को वैश्विक नागरिक और भारत देश को विश्वगुरु बनाने में आपकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होगी। शिक्षा जगत में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं लक्षित परिणाम को प्राप्त करने हेतु आपके अपने प्रयास जिनसे बच्चों को शिक्षा के लिए नया वातावरण एवं शिक्षक-पालक को आत्मसंतुष्टि, उल्लास एवं गौरान्वित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा। आप सभी शिक्षक साथी धन्य हैं तथा धन्यवाद के पात्र हैं।

आपका शिक्षक साथी
संतोष बरमैया

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *