सिवनी। जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड बरघाट में एक आदिवासी युवक पर चोरी का आरोप लगाने के बाद उसके साथ मारपीट करते हुए पेंचीस से चमड़ी खींचने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक और आजाद थाने में की है।
पीड़ित ने बताया की उस पर दुकान से रुपये चोरी करने के आरोप लगाकर सूर्यवंशी परिवार के कुछ लोगो ने उसे उठाकर घर ले गए। और बंधक बनाकर लत, घूसे, बेल्ट से मारपीट की गई। साथ ही शरीर में पेंचीस से चिमटी लेकर चमड़ी भी खींची गई। पीड़ित ने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक और अजाक्स थाने पहुंचकर शिकायत की। जिसके बाद उनके बयान लिए जा रहे हैं।
वही इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग युवक को लात,घूसे से मारते नजर आ रहे हैं। और एक दूसरे वीडियो में युवक को पेंनचीस से चमड़ी खींच रहे हैं। पीड़ित एवं उसके परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है की उसकी सास से 14 एकड़ जमीन की लिखापढ़ी भी करवा ली गई है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने एक ही परिवार के कुछ लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद 7 पर मामला दर्ज हो गया है। एक गिरफ्तार एवं 6 आरोपी फरार है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।