सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को सुबह 11 बजे सड़क किनारे खड़े फोर व्हीलर वाहन से बाइक से जा रहे 26 वर्षीय बाइक चालक की बाइक जा टकराई। जिससे बाइक चला रहा एक युवक की मौत हो गई व एक अन्य सवार घायल बताया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुरई से खवासा की और गांव रिड्डी में हुए सड़क हादसे में विनय सलामे पिता श्रवण सलामे (26) की मौत हो गई। बाइक में सवार एक अन्य साथी बलदेव उइके पिता शोभाराम (25) निवासी रिड्डी कुरई को मामूली चोट आई। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
श्रवण सलामे के दो बेटे हैं जिसमें छोटा बेटा व बड़ा बेटा विनय दोनों टेंट के काम में हाथ बटाते हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

