माध्यमिक शिक्षकों का व्यवसायिक उन्नयन 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का द्वितीय चरण सम्पन्न
सिवनी। विकासखंड कुरई अंतर्गत ट्राइबल क्षेत्र के शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को रोचक तरीके से शिक्षा में पारंगत कराने के तौर-तरीके सीखे। रविवार को प्रशिक्षण के आखिरी दिन शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक और जहां अपना अनुभव रखा वहीं उन्होंने ग्रामीण छात्र-छात्राओं को और भी अत्यधिक सरल ढंग से प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभवों के अनुसार शिक्षा प्रदान करने का संकल्प भी लिया।
जनपद शिक्षा केन्द्र कुरई में माध्यमिक शिक्षकों का सेवाकालीन प्रशिक्षण का दूसरा चरण 23 जनवरी 2024 से सुचारू रूप से संचालित होकर आज दिनांक 28 जनवरी 2024 को समाप्त हुआ। यह प्रशिक्षण राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं सामान्य शिक्षण शास्त्र पर आधारित प्रशिक्षण है। जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति का विजन, लक्ष्य एवं कक्षा में बच्चों को कैसे सक्रिय रखा जाए इस हेतु कुल आठ तकनीकों का समावेश किया गया।
मास्टर ट्रेनर्स संतोष बरमैया, मनोज कश्यप, संजय लखेरा, ब्रजसिंग उइके के द्वारा यह प्रशिक्षण बहुत ही प्रभावशाली ढंग से दिया गया। जो शिक्षकों के उत्साह एवं व्यवहार में देखा गया। प्रशिक्षण के दूसरे चरण में विकास खण्ड कुरई के कुल 90 माध्यमिक शिक्षक एवं जनशिक्षक भी शामिल हुए। प्रशिक्षणार्थियो से बातचीत के दौरान यह पाया गया कि यह प्रशिक्षण अन्य प्रशिक्षणों से बिल्कुल भिन्न है। इस प्रशिक्षण में सिखाई गई तकनीकों का कक्षा में उपयोग कर हम आसानी से छात्रों को सक्रिय करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते है।
जनपद शिक्षा केन्द्र कुरई के संरक्षण में यह प्रशिक्षण सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।





ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।