सिवनी/अरी। गांव-गांव बिक रही शराब से गांव में एक और जहां अशांति का माहौल बना है, वही शराब के नशे में लोग अपने घर परिजनों से आए दिन वाद-विवाद कर रहे हैं। लड़ाई झगड़े से घर में एक और जहां शांति छा रही है वही आर्थिक तंगहाली से महिलाएं परेशान हैं। अवैध शराब की बिक्री और उसके सेवन से गांव में अपराध भी बढ़ रहा है। अवैध शराब बिक्री को पूर्णता बंद किए जाने की मांग को लेकर महिलाएं गुरुवार को सड़क पर बैठ गई। इसकी शिकायत एसपी, कलेक्टर व थाना प्रभारी से करने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो गुरूवार को गांव की महिलाओं ने सिवनी-कटंगी मार्ग पर जाम लगा दिया। गुरूवार सुबह 11 बजे से 1 बजे तक महिलओं ने जाम लगाकर रास्ता रोके रखा। इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर महिलाएं शांत हुई।
सड़क पर जाम लगाकर बैठी महिलाओं को समझाने अरी थाना प्रभारी देवेन्द्र उइके पुलिस बल के साथ पहुंचे। इस पर महिलाओं ने कहा कि जब तक अवैध कच्ची शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रखेंगे। इस पर पुलिस ने कच्ची शराब बेचने वाले अरी के गौंडी मोहल्ला निवासी दीनू, गौंडी मोहल्ला निवासी टोलू तेकाम व गौंडी मोहल्ला के ही उदयभान उइके के खिलाफ एफआइआर दर्ज की। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त से फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
गांव की लक्ष्मी सोनवाने, उमा सोनवाने, पुष्पा यादव, ललिता बाई, आशा बाई, चित्ररेखा बाई सहित अन्य महिलाओं ने बताया है कि अरी के जुम्माटोला, गौंडी टोला व टिल्ली टोला आदि क्षेत्रों मंे धड़ल्ले से महुआ की कच्ची शराब बेची जा रही है। साथ ही मना करने पर शराब बेचने वालों के द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पति व बेटे को जान से मारकर तालाब में फैंकने की धमकी दी जाती है। अरी क्षेत्र की महिलाओं कविता बाई, धनवंता बाई, ललिता यादव, सुनीता बाई सहित 20 से अधिक महिलाओं ने बताया है कि खुले आम कच्ची शराब बिकने से गांव के बुजुर्गो, व्यक्तियांे के साथ नाबालिग बच्चें भी नशे के आदि हो रहे। शराब पीने के लिए कुछ घरों में युवा व बच्चें घर का सामान बेचने तक से पीछे नहीं हट रहे है। वहीं शराब के नशे में अपने परिवार व क्षेत्र के लोगों से लड़ाई झगड़ा कर रहे है। इससे गांव का माहौल बिगड़ रहा है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।