वैनगंगा नदी से भगवान राम, सीता, लक्ष्मण की निकली सजीव झांकी, 5 हजार से अधिक दीपों से जगमगाए घाट, पुष्पवर्षा, आतिशबाजी से भगवान का किया स्वागत
सिवनी। छपारा के वैनगंगा नदी तट में प्रत्येक ग्यारस को होने वाली महाआरती में रविवार की शाम बढ़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित होकर महाआरती की वहीं भगवान राम के झंडे से युक्त वैनगंगा नदी में नौका और उसमें विराजे भगवान राम सीता लक्ष्मण की सजीव झांकी देख श्रद्धालुजन अत्यधिक खुशियों से सराबोर हुए।

वैनगंगा नदी की महाआरती यहां प्रत्येक ग्यारस को की जाती है। रविवार को महाआरती का तीसरा अवसर था। यह अवसर 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर के एक दिन पहले पड़ने वाली ग्यारस को यहां अत्यधिक उत्साह बाजे-गाजे वह पुष्प वर्षा व आतिशबाजी के साथ जहां वैनगंगा नदी के तट पर लगभग 5000 दीप प्रज्वलित कर आरती की गई वहीं छपारावासियों ने नदी के घाटों पर आकर्षक रंगोली बनाई। मनमोहक रंगोली में भगवान श्री राम की रंगोली उकेरी गई। तो किसी ने स्वास्तिक, त्रिशूल, धनुष, कलश, स्वस्तिक आदि की रंगोली से घाटों की सुंदरता में चार चांद लगाए।
रविवार को महाआरती की तैयारी अत्यधिक आकषर्कता के साथ की गई जिसमें नन्हे बच्चे, युवक-युवती, वृद्धजन बड़ी संख्या में उत्साह के साथ शामिल हुए और उन्होंने वैनगंगा महाआरती में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
महाआरती में छपारा के प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। इसके साथ ही रविवार को हुई इस महाआरती में छपारा ही नहीं अपितु आसपास के अन्य गांवों व जिला मुख्यालय सहित अन्य जिले से भी लोग ग्यारस को होने वाली इस महाआरती में बाढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आगामी महाआरती 6 फरवरी को ग्यारस के दिन होगी।
छपारा में मां बैनगंगा के तट राम घाट में भव्य मां बैनगंगा की आरती,, पश्चात् माझी समाज द्वारा भगवान श्री राम चंद्र जी माता सीता जी और भ्राता लक्ष्मण जी सहित नाव से गंगा पार कराया गया जहां सर्वे समाज छपारा द्वारा भगवान श्रीराम चंद्र जी का भव्य आगवानी की गई,,इस मनोहारी आयोजन में शिवशक्ति मंडल के द्वारा माँ बैनगंगा मे नाव पर सवार होकर सुंदर सुंदर भजनों का गायन किया गया।





















ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।