क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

केवलारी : शिक्षक के घर डकैती

सिवनी। केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के गणेश कालोनी निवासी एक शिक्षक के घर में 29 व 30 दिसंबर की दरम्यानी रात पांच अज्ञात बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। कुल्हाड़ी, धारदार हथियार लेकर घुसे बदमाश अपने साथ घर में रखे करीब तीन लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर व नकदी अपने साथ ले गए। वारदात की सूचना मिलने पर शनिवार दोपहर सिवनी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने केवलारी पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और -अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को फरार -बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। खास बात यह है कि डकैती की वारदात को अंजाम देने सभी बदमाश लोवर पहनकर आए थे। एक ने काली रंग और दूसरे ने क्रीम कलर की जैकेट पहनी थी। बदमाशों की उम्र 30 से 40 साल बताई जा रही हैं।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम – जानकारी के अनुसार घातक हथियार दिखा जान से मारने की धमकी देकर बदमाशों ने घर में मौजूद शिक्षक दीपक डहेरिया समेत परिवार के अन्य लोगों को शोर मचाने से रोक दिया। घरवालों से ज्वेलरी व नकदी रुपये का ठिकाना पूछते हुए बदमाशों ने आलमारी का लाकर में रखे सोने के कंगन, बेंदी, नथ, कान के झाले, अंगूठी, चैन, लोकेट, गणेश प्रतिमा, दो जोड़ी चांदी की पायल समेत 24 हजार रुपये नकद व दो मोबाइल हैंडसेट पर हाथ साफ कर दिया। वारदात के बाद पांचों बदमाशों ने परिवार के सभी लोगों को बैडरूम के कमरे में बंद करके बाहर से दरवाजा लाक कर दिया। जाते-जाते बदमाशों ने कहा कि पुलिस या अन्य किसी को बताया तो तुम्हे जान से मार देंगे, सुबह पड़ोसियों से दरवाजा खुलवा लेना।

पूछा कहां है लाइट की बटन – शिक्षक ने पुलिस को बताया कि पांच बदमाशों ने नकाब नहीं पहना था, सभी सरल हिन्दी भाषा में एक दूसरे से बात कर रहे थे, जिनका हुलिया उन्हें याद है। रात करीब 11 बजे शिक्षक दीपक डहेरिया पत्नी स्नेहलला, छोटा बेटा पार्थ के साथ बेडरूम में सोने चले गए थे। बड़ा बेटा उज्जवल दूसरे बेडरूम में सो रहा था। देर रात करीब एक बजे घर के पीछे बाउंड्रीवाल से कूदकर घुसे लोगों ने पहले लकड़ी का दरवाजा का एल ड्राप तोड़ा और घर में प्रवेश कर लिया। बादमाशों ने घरवालों को उठाकर पूछा कि लाइट की बटन कहां है। बदमाशों की आवाज सुनकर मैं डर गया और बटन दबाकर घर की लाइट जलाई तो देखा कि 5 अज्ञात व्यक्ति हाथ में कुल्हाड़ी, पेंचकश व एयर पिस्टल जैसा हथियार लेकर खड़े हैं।

पीड़ित शिक्षक दीपक कुमार पुत्र -आशाराम डहेरिया की सूचना पर केवलारी थाना प्रभारी किशोर बामनकर समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अज्ञात बदमाशों का पता लगाने सुराग की खोजबीन की जा रही हैं। शिक्षक के अनुसार अज्ञात बदमाश देर रात पैदल आए थे, जिन्होंने बाउंड्रीवाल कूदकर घर में प्रवेश किया था। वारदात के बाद पांचों बदमाश पैदल घर से भागने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह भी संभावना है कि अज्ञात बदमाशों के मददगार कुछ दूरी पर उनके पहुंचने का इंतजार कर रहे थे, जो जिनके साथ सभी आरोपित फरार हो गए।

नुकीली वस्तु से पत्नी को किया घायलः जानकारी के अनुसार खरसारू मिडिल स्कूल में कार्यरत शिक्षक दीपक डहेरिया केवलारी के मलारा रोड़ में निवासरत हैं। शुक्रवार-शनिवार की रात दीपक अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ घर में सो रहे थे। तभी घर में घुसे अज्ञात बदमाश ने दीपक की पत्नी स्नेहलता को किसी नुकीली चीज से खरोंच मारकर हाथ में चोट पहुंचा दी। परिवार को हथियार दिखाकर बदमाशों ने नकदी व जेवर सफेद रंग की पालिथीन, जिसमें लाल रंग से कमल स्टोर लिखा था उसमें रखा और वहां से भाग निकले। घटना के बाद पलारी और उगली थाना प्रभारी सहित बल भी केवलारी पहुंच गया। केवलारी सहित आसपास के थाना क्षेत्रों का पुलिस बल संयुक्त रूप से अज्ञात बदमाशों की पतासाजी व धरपकड़ में लगा है।

इस मामले में केवलारी थाना प्रभारी किशोर बामनकर ने बताया कि डकैती की वारदात में शामिल अज्ञात बदमाशों की पतासाजी व धरपकड़ का प्रयास किया जा रहा है। घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के साथ केवलारी से जाने वाले सभी रास्तों पर सघन जांच की जा रही है। तकनीकी मदद से अज्ञात बदमाशों के साक्ष्य एकत्रित करने का प्रयास हो रहा है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *