सिवनी/बरघाट। राजा शंकर शाह वि.वि. छिंदवाड़ा की कुलपति डॉ. लीला भलावी के नवाचार प्रयोगों ने विश्वविद्यालय में रूके शोध कार्यों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की है। इसी कड़ी में शासकीय महाविद्यालय बरघाट, सिवनी में जिले का पहला शोध केन्द्र पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय में आरंभ किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुये गृहाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सी.बी. झारिया ने बताया कि छिंदवाड़ा वि.वि. से संबंद्ध महाविद्यालयों में बरघाट महाविद्यालय ही एकमात्र शिक्षण संस्थान है, जहां बी.लिब, एम.लिब की कक्षायें संचालित है।
विभाग में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर विश्वविद्यालय से इस विषय में शोध केन्द्र स्थापित करने हेतु पत्राचार किया जा रहा था। महाविद्यालय के आवेदन के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा शोध केन्द्र स्थापित करने निरीक्षण दल का गठन किया गया। इस निरीक्षण दल में डॉ. हेमंत शर्मा, डीन, जीवाजो वि.वि. ग्वालियर, डॉ. सत्यप्रकाश निकोसे, नागपुर वि.वि., डॉ. एस.पी. त्रिपाठी, ग्रामोदय वि.वि. चित्रकूट, डॉ. राजेन्द्र मिश्रा, राजा शंकर शाह वि.वि. छिंदवाड़ा, डॉ. जे.के वाहने, प्रभारी अकादमिक शाखा के रूप में सम्मलित थे।
निरीक्षण समिति ने विभाग की अद्योसंरचना, शोध केन्द्र ‘हेतु आवश्यक सुविधाओं, उपलब्ध अध्ययन सामग्री के आधार पर शोध केन्द्र स्थापित करने हेतु अनुशंसा प्रदान की जिसके आधार पर महाविद्यालय में शोध केन्द्र स्थापित किया गया है।
विभाग प्रमुख डॉ. प्रदीप त्रिवेदी ने बताया कि महाविद्यालय भरघाट, महाकौशल क्षेत्र का एकमात्र महाविद्यालय है जहां पुस्तकालय विज्ञान विषय में शोध केन्द्र के रूप में मान्यता प्रदान की गई। महाविद्यालय के विकास में क्षेत्रीय सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, विधायक श्री कमल मर्सकोले, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र राहंगडाले एवं समस्त जनप्रतिनिधि का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त होता है, जिसके कारण ही महाविद्यालय में उतरोत्तर प्रगति के पथ पर आसीन है।
विभाग प्रमुख डॉ. प्रदीप त्रिवेदी ने कुलपति डॉ. लीला भलाती, कुल सचिव डॉ. मेघराज निमामा, शोध प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. युवराज पाटिल, डॉ. जे.के. वाहने प्रभारी अकादमिक शाखा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. धनाराम उइके, आईटी सेल संयोजक श्रीमती निशा जैन सहित सभी का आभार व्यक्त किया है। तथा आशा व्यक्त की है कि सभी के सहयोग से भविष्य में भी महाविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करेगा।
शोध केन्द्र स्थापित होने से विभाग के पूर्व तथा वर्तमान छात्र/छात्राओं में हर्ष व्याप्त है, साथ ही महाविद्यालय परिवार के सदस्यों डॉ. बी.एल. इनवाती, डॉ. हरिहर सोलंकी सहित सभी ने हार्दिक शुभकामनायें दी हैं।




ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।