सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह के द्वारा चोरी गयी मोटर सायकिलों को बरामदगी एवं चोरी करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने निर्देशित किया गया है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी0डी0 शर्मा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुरुषोत्तम मरावी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक श्री सतीश तिवारी के द्वारा एक टीम का गठन किया जाकर चोरी गयी मोटर सायकिलों की सघन तलाश जारी की गयी।
जिसमें एक मोटर सायकिल चोर पकडाया जिसके पास से थाना कोतवाली के 02 अपराधों में चोरी गयी 02 मोटर सायकिल जप्त की गयी तथा पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अलग-अलग स्थानों से 03 अन्य मो0सा0 चोरी करना बताया जिसे पुलिस टीम द्वारा जप्त कर थाना प्रांगण में लाकर खड़ा कर दिया गया है।
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से 05 मोटर सायकिल कीमती लगभग 2.5 लाख की जप्त की गयी है । आरोपी कैलाश पूर्व में भी मोटर सायकिल चोरी की वारदात में पकड़ा गया है जिसके अपराध थाना केवलारी, कान्हीवाडा, बरघाट एवं बंडोल में दर्ज हैं।
आरोपी के नाम – कैलाश पिता लालचंद पटले उम्र 48 साल निवासी ग्राम सालई टोला थाना कान्हीवाडा हााल निवास मढिया वार्ड बरघाट थाना बरघाट जिला सिवनी (म0प्र0)
जप्त मशरूका – 05 मोटर सायकिल कीमती लगभग 2.5 लाख रूपये
01- हीरो कंपनी की एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी22एमएफ 7387
02- हीरो कंपनी की स्पलेंडर क्रमांक एमपी 22 एमडी 9719
03- हीरो हाण्डा कंपनी
की स्प्लेंडर चेचिस नंबर MBLHA10EJAHG53957
04- हीरो कंपनी की पेशन प्रो बिना नंबर की चेचिस नंबर MBLHA10BSFHK31496
05- बजाज कंपनी की डिस्कवर बिना नंबर की चेचिस नंबर MD2D3UXZZPAE32048
सराहनीय भूमिका – निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोडिया, सउनि संतोष बेन, सउनि संजय यादव, प्र0आर0 90 सुन्दर श्याम, प्र0आर0 339 मुकेश विश्वकर्मा, आर0 262 नीतेश राजपूत, आर0553 शिवम, आर 748 सिद्धार्थ दुबे, आर 574 राजू भलावी, आर 552 रविन्द्र, आर 729 अजय धुर्वे, आर0 247 इरफान खान की सराहनीय भूमिका रही ।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।