सिवनी। अतिथि शिक्षकों को सितंबर माह से वेतन अप्राप्त है। वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे हैं। अतिथि शिक्षकों के समक्ष आने वाले त्यौहार भी अब फीका रहेगा।
दीपावली पर्व आने ही वाला है और उससे पहले घरों में साफ-सफाई अभियान भी जोरों पर है लेकिन अतिथि शिक्षकों को ना सितंबर माह का वेतन मिला है और ना ही अक्टूबर माह का। वेतन नहीं मिलने से अतिथि शिक्षक खासे परेशान हैं। अतिथि शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी समेत कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही उन्हें वेतन दिया जाए। इसके साथ ही अतिथि शिक्षकों ने यह भी मांग की है कि आचार संहिता के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अतिथि शिक्षकों का वेतनमान बढ़ाने की घोषणा कर दी थी बढे हुए वेतन कि आस में शिक्षक हैं। वेतन शीघ्र दिए जाने की मांग अतिथि शिक्षकों ने की है।
वही इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एस एस कुमरे ने बताया कि आवंटन की कमी के चलते अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं दिया जा सका था, अब पोर्टल की समस्या भी दूर हो गई है अन्य रूके कर पूर्ण कर लिए गए हैं। 5 नवंबर के पहले अतिथि शिक्षकों को वेतन मिल जाएगा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।