खेल मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं में डाइट केवलारी का उत्कृष्ट प्रदर्श

सिवनी/केवलारी । राज्य शिक्षा केंद्र मध्यप्रदेश , भोपाल के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय डी.एल.एड. प्रशिक्षणार्थियों की जोन स्तरीय खेलकूद एवं साहित्यिक प्रतियोगिता के रोचक मुकाबले में डाइट केवलारी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का दिल और 18 पुरस्कार जीत कर जिला को गौरवान्वित किया ।

डाइट केवलारी ने जहां एक ओर बालक वर्ग कबड्डी में 53-10 के बड़े अंतर से मंडला को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बालिकाओं ने खो-खो में 8-2 के अंतर से मंडला की टीम को पछाड़ा और गत वर्ष के प्रदर्शन को बरकरार रखा । ज्ञातव्य है की भावी शिक्षकों में खेलों एवं साहित्यिक ज्ञान की क्षमता व समझ जागृत करने के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल के संचालक एवं जिला के पूर्व कलेक्टर श्री धनराजू एस. की पहल पर गत वर्ष 2022- 23 से डाइट के प्रशिक्षणार्थियों के बीच तीन स्तरों पर प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ किया गया है । संपूर्ण मध्य प्रदेश को 7 जोन में बांटा गया । नरसिंहपुर जोन में केवलारी , छिंदवाड़ा , बालाघाट , मंडला , डिंडोरी एवं जबलपुर सहित सात डाइट हैं । डाइट स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जोन स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता का अवसर दिया गया ।

डाइट नरसिंहपुर के आतिथ्य में दिनांक 03 से 05 अक्टूबर तक स्टेडियम नरसिंहपुर में आयोजित जोन स्तरीय प्रतियोगिता में सिवनी की डाइट केवलारी ने खेलकूद में बालक वर्ग कबड्डी , बालिका वर्ग खो-खो एवं बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में साक्षी यहके ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
बालक वर्ग खो-खो , 400 मीटर दौड़ में धनंजय करयाम , बैडमिंटन में गौरव पटले एवं बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मनाली बघेल , कैरम में आषी दुबे एवं भाला फेंक में मनीषा झारिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया , साथ ही बालिका वर्ग वॉलीबाल टीम भी उपविजेता रही ।

डाइट केवलारी के छात्राध्यापकों ने साहित्यिक प्रतियोगिता में कहानी वाचन में नजमुन निशा कुरैशी , कविता लेखन में सोनम रजक , चित्रकला में सौरभ उइके एवं वाद विवाद – पक्ष में पूनम परिहार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
दीक्षा तिवारी (व्यंग्य लेखन) , सोनम रजक (वाद विवाद – विपक्ष) , प्रमोद चौधरी (कहानी वाचन) तथा प्रतीक्षा कटरे ने चित्रकला में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
इस प्रकार डाइट केवलारी ने खेलकूद में 10 एवं साहित्यिक क्षेत्र में 08 पुरस्कार प्राप्त कर , जोन में सर्वाधिक ईनाम एवं तालियाँ बटोरी । संस्थान के प्राचार्य श्री पटेल के निर्देशन में 21 बालकों एवं 38 बालिकाओं का दल इस प्रतियोगिता में शामिल हुआ।

डाइट प्राचार्य श्री के.के. पटेल ने बताया कि “ संस्थान में स्टाफ , खेल शिक्षक , उचित मैदान तथा संसाधनों की कमी के बावजूद छात्रों का ऐसा उत्कृष्ट प्रदर्शन गौरव का विषय है । ”

उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए दिसंबर माह में भोपाल में प्रस्तावित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गईं एवं संस्थान के शिक्षकों जे पी शुक्ला , राकेश अग्रवाल , कुमारी प्रगति राजपूत , श्रीमती वर्षा देवी ठाकरे एवं पूर्व छात्र व तकनीकी सहायक शिवम तिवारी सहित क्लेरिकल स्टाफ को छात्रों की सुरक्षा एवं मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद सहित भविष्य के लिए बेहतर संसाधनों की उपलब्धता का आश्वासन देकर प्रोत्साहित किया गया ।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *