सिवनी। जिले से 170 किलोमीटर सुदूर आदिवासी ग्राम सेलबड़ा प्राथमिक शाला से यादव मोहल्ला 980 मीटर सड़क बनाने ग्राम पंचायत प्रतिनिधि और समाजसेवी नारायण बैजनाथ सिंह पटेल अनेक पत्र जिला प्रशासन मध्यप्रदेश के मुखिया को लिखे तब जाकर अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक/3244/MGNREGS -MP/NR- 3/2019 भोपाल दिनांक 06/08/2019 एवम आपका पत्र क्रमाक/2129/MGNREGS -MP/तक/20- 21 सिवनी दिनाक 5/11/2020 के अनुसार 980 मीटर सड़क मनरेगा से एप्रोच रोड बनना सही पाया गया ह।
जिसकी तकनीकी स्वीकृति के लिए मुख्यकार्यपाल अधिकारी घंसौर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सिवनी को 21 अगस्त 2023 को भेजा गया है परंतु कार्यपालन यंत्री सिवनी की उदासीनता से आजतक टी एस नही हुआ और आदिवासी सड़क के लिए तरस रहे हे स्कूली आने जाने वाले अबोध आदिवासी बच्चों के साथ अन्य हो रहा हे समाज सेवी नारायण बैजनाथ पटेल और ग्रामीणों की जिला के कलेक्टर और जिला मुख्यकार्यपान अधिकारी जिला पंचायत सिवनी से माग करते हे शीघ्र टी एस करवाकर संबंधित पंचायत को सड़क निर्माण का तत्काल समस्त आदेश निर्देश देते हुए सड़क निर्माण करने की दया करे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

