सिवनी। मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों में कलेक्टर द्वारा राजसात किए गए वाहनों की नीलामी की कार्रवाई बरघाट नाका स्थित आबकारी कंट्रोल रूम में संपन्न की गई।
कार्यवाही की अध्यक्षता कलेक्टर की ओर से नामित ए डी एम महोदय सी एल चनाप के द्वारा की गई तथा कोषालय अधिकारी आर एस डुडवे तथा SDO (E&M)PWD शिवेंद्र तिवारी की उपस्थिती में कुल 17 वाहनों में से 09 वाहनों पर 30 फॉर्म प्राप्त हुए। फार्मों के विक्रय से रुपए 15,500/- प्राप्त हुए।
इन 09 वाहनों का कुल ऑफसेट प्राइस 2,21,600/- के विरुद्ध 3,59,182/- रुपए के उच्च ऑफर प्राप्त हुए जो की ऑफसेट प्राइस की तुलना में लगभग 62% अधिक हैं।
कार्रवाई का संचालन शैलेश जैन सहायक आबकारी आयुक्त सिवनी के द्वारा किया गया अन्य सदस्यों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन झरिया एवं प्रमोद धुर्वे आबकारी उप निरीक्षक रविंद्र लिल्हारे,
राजेश सिंघल, श्रीमति नवोदिता पारा तथा सुश्री खुशबू प्रिया मरावी एवं अन्य आबकारी स्टाफ की उपस्थिति रही। निविदा दाताओं की उपस्थिति में कार्यवाही संपन्न की गई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।