Breaking
2 Dec 2025, Tue

अस्पताल के सामने सड़क पर खड़े वाहनों से बढ़ी परेशानी

सिवनी। नगर के दलसागर तालाब के किनारे स्थित निजी अस्पतालों के सामने सड़क पर मरीजो व उनके परिजनों के वाहनों के खड़े रहने से वहाँ से गुजरने वाले वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सड़क पर फोर व्हीलर, टू व्हीलर सहित अन्य छोटे-बड़े वाहनों के खड़े रहने से यहां से गुजरने वाले व कर्वे कॉलोनी से निकलने वाले वाहन चालकों, बाइक चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों व वाहन चालकों ने बताया कि इस मामले की शिकायत पूर्व में की जा चुकी है लेकिन ना तो यातायात विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है और ना ही पुलिस विभाग।

आम जनों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही यहां व्यवस्था बनाई जाए और अस्पताल पहुंचने वाले मरीज व उनके परिजनों के वाहनों को अस्पताल परिसर में ही रखे जाने की व्यवस्था बनाई जाए। अस्पताल के सामने अव्यवस्थित तरीके से वाहनों के खड़े होने से यहां कभी भी दुर्घटना घट जाए इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *