सिवनी। जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर विकासखंड कुरई के अंतर्गत गांव धोबीसर्रा में रविवार की शाम लगभग 4 बजे चार बच्चे खेलते-खेलते नहाने के लिए पास के एक तालाब में चले गए और वहां डूब गए। सोमवार को चारों बच्चों का जब अंतिम संस्कार हुआ तो गांव में मातम छा गया। कम उम्र के मृत दो बालकों को गांव में ही दफनाया गया तथा एक मृतक बालक का अग्निदाह किया गया। तथा एक पड़ोस के गांव लामाज्योति निवासी बालक के शव को गांव ले जाकर वहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।
कुरई थाना प्रभारी नंदकिशोर धुर्वे के मुताबिक धोबीसर्रा गांव के 5 साल के ऋषभ पुत्र प्यारे लाल विश्वकर्मा, 6 साल के आरव पुत्र यशवंत तुमराम, 10 साल के रितिक पुत्र सुनील चक्रवर्ती और 8 साल के आयुष पुत्र सोनू विश्वकर्मा की तालाब में डूबने से मौत हुई है। हादसे की जानकारी लगते ही कुरई एसडीएम रेखा देशमुख व तहसीलदार इमरान मंसूरी के साथ बरघाट विधायक भी गांव आए और बच्चों के परिजनों को ढांढस बंधाया।
धोबीसर्रा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक किसान के खेत में तालाब है। बरसात के मौसम में तालाब में 11-12 फीट तक पानी भर गया, जिसके कारण चारों बच्चे पानी में डूब गए। हादसे के समय बच्चों के परिजन अपने अपने खेत में थे। जब वे वापस लौटे और घर व आसपास बच्चे नहीं दिखे तो उनकी खोजबीन शुरु की।
इस दौरान गांव वालों को तालाब के पास बच्चों के कपड़े दिखाई दिए। तालाब के पानी में चारों बच्चे भी मिल गए पर तब तक पानी में डूबने से उनकी मौत हो चुकी थी। सोमवार को बच्चों का जब अंतिम संस्कार किया गया तो परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल था वही गांव के सभी ग्रामीणों की आंखों में मैं आंसू छलक रहे थे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।