सिवनी। नगर के गंज वार्ड नागपुर रोड स्थित रेलवे फाटक सड़क पर बैठे मवेशियों से रविवार की रात लगभग 9.20 बजे एम्बुलेंस वाहन के टकराने से कई मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस वाहन चालक ने बताया कि वह मरीज को लेने के लिए नागपुर दिशा की ओर जा रहा था।
आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि 3 गायों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं। साथ ही वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस वाहन चालक परिचालक द्वारा वाहन में जाते समय नशे की हालत में हो होने का भी आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच की मांग की है।
इसके साथ ही वाहन चालकों व आम नागरिकों ने भी पशुपालकों से मांग की है कि वे अपने पशुओं को खुले में ना छोड़े। बारिश के चलते गीली जमीन पर पशु बैठते नहीं है और बड़ी संख्या में सूखी सड़क पर पशु बैठ जाते हैं। जिसके चलते छोटे-बड़े वाहन चालकों को वाहन चलाने में भी काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही बाइक चालक भी मवेशियों से टकराकर कई बार गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। इस मामले में नगर पालिका की हाका गैंग भी निष्क्रिय नजर आ रही है।




ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।