धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

भागवत से हमें नेक बनने की मिलती है सीख : पं. मोहन मिश्रा

सिवनी। कथा, पुराण,नवधा, भागवत से हमें नेक बनने की सीख मिलती है। हमें श्रीमद्भागवत कथा संदेश को अपनाने की जरूरत है। इसके बाद जीवन और संघर्ष सब कुछ सरल हो जाएगा। उक्ताशय की बात गांव नंदोरा में जारी श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक पं. मोहन मिश्रा शास्त्री ने श्रद्धालुजनों से कही। रविवार को यहां कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। कथा आयोजक एसडी सूर्यवंशी सहित सूर्यवंशी परिवार ने कथा स्थल में कथा श्रवण करने पहुंचने श्रद्धालु जनों से धर्म लाभ लेने की बात कही है।

कथा वाचक पं. मोहन मिश्रा शास्त्री

उन्होंने आगे कहा कि कथा पुराण हमें कर्मयोगी का संदेश देता है। जीवन में कुछ करने के लिए हमें निःस्वार्थ श्रमसाधक बननने की जरूरत है क्योंकि जिंदगी को हमने ही पेचीदा बनाया है। श्रीमद्भागवत कथा से हमें जिन्दगी को समझने को मौका मिलता है। हमें इस संदेश को जीवन में उतारना होगा।

भक्त प्रहलाद ने माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था। जिसके सुनने मात्र से भक्त प्रहलाद के कई कष्ट दूर हो गए थे। इसके उपरांत उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पावन लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता हैए वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को धर्म व आध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। माता-पिता की सेवा व प्रेम के साथ समाज में रहने की प्रेरणा ही धर्म का मूल है। अच्छे संस्कारों के कारण ही ध्रुव जी को पांच वर्ष की आयु में भगवान का दर्शन प्राप्त हुआ। सूर्यवंशी परिवार ने श्रद्धालुओं ने कहा है कि कथा में पहुँच धर्म लाभ ले।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *