बच्चों के दिमाग में क्या चल रहा है और अपने दोस्त से व किस बात पर किस प्रकार की शर्त लग रही है, यह समझ पाना भी बड़ा कठिन है। इसके चलते नन्हे बच्चे घातक कदम भी उठा लेते हैं। जिसका परिणाम अत्यधिक दुखद होता है। ऐसी यह घटना शुक्रवार को कानपुर में घटी। जहां एक निजी स्कूल के में अध्ययनरत कक्षा तीसरी का छात्र स्कूल की प्रथम मंजिल की रेलिंग से कूद गया।
यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले में स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने बताया कि उक्त छात्र स्पाइडर-मैन की बात कह रहा था जिसके चलते वह लगभग 16 फीट ऊंचे स्थान से कूद गया। गंभीर रूप से घायल बालक को उपचार के लिए कानपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

