सिवनी

आदेगांव क्षेत्र में पूजा के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, 2 की मौत, 12 घायल

सिवनी। महाशिवरात्रि के दिन गुरुवार को जिले के अनेक क्षेत्रों में मौसम में आए बदलाव व तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं आकाशीय बिजली गिरी। आदेगांव थाना के जमुआ गांव में गुरुवार देर शाम अचानक बिगड़े मौसम के बाद आकाशीय बिजली गिरने से खेत में पूजा कर रहे दो ग्रामीणों की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि 12 अन्य घायल है। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर सामाजिक पूजा करने के लिए जमुआ, गोटीटोला सहित 4-5 गांव के ग्रामीण पूजा करने जमुआ गांव स्थित एक खेत पहुंचे थे। इस दौरान करीब 25 से अधिक ग्रामीण पूजन कर रहे थे। इसी दौरान देर शाम करीब 5.30 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 14 ग्रामीण घायल हो गए। आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए लोगों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को लखनादौन अस्पताल पहुंचाया। यहां गोटीटोला निवासी फूलशाह इनवाती (60) व रामचरण इनवाती (45) की मौत हो गई। अन्य 12 घायलों में अन्न्ीलाल (65), तुलसाबाई (70), ब्रजलाल (68), संतकुमार (25), विनोद, तनमन (10), रामलाल (37),राधेश्याम (27), सुन्न्ू (26) व झिन्न्ू (60) शामिल है। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनादौन अस्पताल के डॉक्टर ने तीन ग्रामीणों को सिवनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन क्षेत्र के ग्रामीण उत्साह के साथ हंसी-खुशी से एक साथ पूजन कर रहे थे। इसी बीच बिजली गिरने से 14 से अधिक ग्रामीणों के झुलसने की घटना के बाद वहां चींख पुकार मच गई। कुछ ही पलों में बिजली गिरने से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। लखनादौन थाना प्रभारी केएस मरावी ने बताया है कि इस मामले की जांच की जा रही है।

कलेक्टर ने आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर 24 घंटे में आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की – कलेक्टर सिवनी डॉ.राहुल हरिदास फटिंग ने जिले की लखनादौन तहसील में विगत 11 मार्च 2021 को आकाशीय बिजली गिरने से मृतक के वारसानों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गयी है। जिले की लखनादौन तहसील में दिनांक 11 मार्च 2021 को ग्राम गोटीटोला (खखरिया) में आकाशीय बिजली गिरने से फूलसा पिता परमसुख गोंड उम्र 68 वर्ष एवं रामचरण पिता नैनसुख उम्र-45 वर्ष की मृत्यु हो गई थी। म.प्र.शासन के निर्देशानुसार राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत आकाशीय बिजली गिरने से दोनों मृतको के वारसानो को कलेक्टर सिवनी द्वारा तत्काल -4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर तहसीलदार लखनादौन को शीघ्र संबंधित वारसान के बैंक खाते में राशि जमा कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *