सिवनी। सिमरिया ग्राम में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कांची काम कोटी पीठ के शंकराचार्य स्वामी विजयेंद्र सरस्वती जी नागपुर से चलकर काशी की ओर प्रस्थान करते हुए पधारे।
आप लगभग डेढ़ घंटे कथा में रहे कथा पंडाल में भक्त मंडल को आशीर्वचन देते हुए शंकराचार्य जी ने कहा दूर ग्राम अंचल में आध्यात्मिक प्रवचन एवं धार्मिक जागृति की बहुत आवश्यकता है स्वामी प्रज्ञानानंद जी महाराज वही कार्य कर रहे हैं उन्होंने स्मरण किया अपने पूज्य गुरुदेव स्वामी विजेंद्र सरस्वती जी महाराज को और कहा हमारे गुरुदेव का एवं स्वामी जी का बहुत गहरा संबंध रहा है
प्रसिद्ध अधिवक्ता बेनी शंकर शर्मा के द्वारा अपनी माता जी की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत कथा में आज कांची कमाकोटी पीठ के शंकराचार्य जी का आगमन हुआ शर्मा परिवार की ओर से श्री शंकराचार्य जी के पादुका का पूजन हुआ चंद्रमौलेश्वर भगवान का भी पूजन हुआ एवं जनमानस को आपने धार्मिक जागृति के लिए प्रेरित किया क्योंकि धर्म ही जीवन जीने का मार्ग बनाता है सरकार भी मार्ग बनाती है वह लौकिक है और संतों के द्वारा अध्यात्म का मार्ग बनता है वह अलौकिक है श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री प्रज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा श्रीमद्भागवत मात्र सूत्र कथा में श्रीमद्भागवत को मां का स्वरूप बताया मां भगवती की आठ भुजाएं हैं जो भागवत की तरह जीवन सूत्र प्रदान करते हैं धर्म धन सत्य सन्मार्ग क्षमा दया दान पवित्रता धैर्य और करुणा यह सब श्रीमद्भागवत रूपी मां के द्वारा प्राप्त होता है धर्म का स्वरूप क्या होना चाहिए एवं सत्यम परम धीमहि जैसे जीवन सूत्र हमें भागवत प्रदान करती है आज कथा में कटनी कलेक्टर अभी प्रसाद अपने पिताजी के साथ सम्मिलित हुए।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।