Breaking
12 Nov 2025, Wed

उगली नहर में साइकल समेत एक व्यक्ति के गिरने से मौत

सिवनी। उगली थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर में एक अधेड़ के नहर में गिर जाने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव तीतरी बम्हनी निवासी गणेश पिता पृथ्वीलाल परते उम्र 50 साल मंगलवार की शाम को साईकिल से गांव के समीप खरपड़िया के जंगल लकड़ी लेने के लिए निकला था। गांव रुमाल के आगे चमनटोला के पास मार्ग से गुजरते समय नहर के ऊपर बनी बिना रेलिंग की पुलिया से गुजरते समय वृद्ध की साईकिल पुलिया से नहर में जा गिरी। साइकिल समेत पुलिया में गिरने से वृद्ध की मौत हो गई। वही देर रात तक जब वृद्ध के नहीं लौटने पर परिजन परेशान हुए। वही पुत्र गजेश पटले ने पतासाजी की। इसी दौरान नहर में बुधवार की सुबह वृद्ध का शव दिखने पर पुत्र ने अपने पिता की शिनाख्त की। सूचना मिलते ही मौके पर हंड्रेड डायल में मौजूद विजेंद्र दुबे व राजेन्द्र यादव पहुंचे। उगली पुलिस ने मार्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *