क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

बंडोल पुलिस : मारबोडी के पिता-पुत्र गिरफ्तार

सिवनी। सूदखोरी में पैसा देकर लोगो को ठगने वाले ग्राम मारबोडी निवासी पिता-पुत्र पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।

पुलिस अधीक्षक सिवनी रामजी श्रीवास्तव व्दारा अवैध रूप से सूदखोरी पर उधारी मे पैसा देकर अधिक ब्याज लगाकर अवैध धन अर्जित करने वालो पर कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारिया को निर्देशित किया गया है।

एसडीओपी सिवनी पुरूषोत्तम सिंह मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर लगातार कार्यवाही की जा रही है। ग्राम छिंदग्वार निवासी कुंजबिहारी उर्फ बब्लू सनोडिया ने पुलिस अधीक्षक सिवनी को लिखित शिकायत पत्र दिया कि ग्राम मारबोडी निवासी अहबरन सिंह ठाकुर से करीब 10 वर्ष पहले देढ लाख रूपये 5 प्रतिशत ब्याज पर लिया था और अभी तक उसके बदले करीब चार गुना रकम लोटाने के बाद भी दोनो पिता पुत्र इसके घर आकर आये दिन ब्याज के पैसे देने के लिये परेशान कर रहे है व धमकी देते है व गॅरटी के तोर पर दो खाली चेक अपने पास रख लिये है। जिससे इसका परिवार काफी भयभीत है।

शिकायत पर थाना प्रभारी बंडोल व्दारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी गणो के विरूध्द थाना बंडोल मे अप.क्र.272/23 धारा 384 ता0हि0 3.4 म.प्र. श्रेणियों का संरक्षण अधि. के तहत अपराध कायम कर आरोपियो की तलाश कर गिरफ्तारी की गई है। उक्त कार्यवाही से क्षेत्रीये लोग काफी राहत महसूस कर रहे है।

गिरफ्तार आरोपी:- (1) रघुनंदन सिंह पिता कोप सिंह ठाकुर उम्र 72 साल निवासी ग्राम मारबोडी थाना बंडोल, (2) अहबरन सिंह पिता रघुनंदन सिंह ठाकुर उम्र 49 साल निवासी ग्राम मारबोडी थाना बंडोल

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. दिलीप पंचेश्वर, सउनि जसवंत सिंह, प्र. आर. अमर उईके, आर. सतीश पाल, जितेन्द रंगारे,

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *