देश मध्य प्रदेश सिवनी

सिवनी की बेटी नित्या का नीट यूजी में पहली बार में ही हुआ चयन

सिवनी। किसी भी मंजिल को पाने के लिए जुनून होना चाहिए। राह तो अपने आप बनने लगती हैं। विपरीत परिस्थितियों और तमाम चुनौतियों के बावजूद सफलता आपका स्वागत करने के लिए तैयार रहती है। कठिन परिश्रम और जुनून से इस बात को सच साबित कर दिखाया है सिवनी जिले की बेटी नित्या ठाकुर ने।

जिन्होंने पहले ही प्रयास में 12वीं में 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ राष्ट्रीय मेडिकल पात्रता परीक्षा 2023 में “NEET2023 “मैं 720 में से 635 अंक एवं 99.41परसेंट टाइल अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंकिंग में 12004 वा स्थान प्राप्त कर ,अपना ,अपने समाज ,अपने गुरुजनों, जिले एवं प्रदेश तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया।

नित्या ठाकुर का परिवार शिक्षा से जुड़ा हुआ परिवार है। उसके परिवार में उसके दादाजी रिटायर्ड शिक्षक पुनाराम ठाकुर , दादी श्रीमती ग्यारसी ठाकुर , पिता दीपक ठाकुर (शिक्षक), माता श्रीमती मनोरमा ठाकुर, चाचा- चाची श्रीमति किरण -दिलीप ठाकुर दोनों शिक्षक के पद पर बालाघाट में पदस्थ हैं। एवं छोटी बहन नियति ठाकुर कक्षा नवमी में अध्ययनरत हैं एवं वह भी अपना कैरियर चिकित्सा के क्षेत्र में बनाना चाहती है। परिवार के सभी सदस्यों की ओर से नित्या बिटिया को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *