सिवनी। मां नर्मदा नदी पर बने डेम के चलते विकासखंड घंसौर स्थित पायली पर्यटन क्षेत्र मैं घूमने के लिए जिले व आसपास के जबलपुर, मंडला जिले से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। मंगलवार को दोपहर लगभग 3 बजे जबलपुर से आए एक पर्यटक के पायली डेम में डूब जाने से यहां घूमने आए लोगों में मातम छा गया।
घंसौर थाना प्रभारी चैनसिंह उईके से मिली जानकारी के अनुसार गोहलपुर जबलपुर निवासी लगभग 20-25 लोग मंगलवार को पायली घंसौर घूमने आए जहां नर्मदा नदी के किनारे स्नान करने के दौरान 19 वर्षीय साहिल पिता शकील अहमद की पानी में डूब जाने से मौत हो गई। शकील के पानी में डूब जाने से उनके साथ ही लोगों ने अपने स्तर से बचाने का प्रयास तो किया लेकिन वे नाकामयाब रहे। कुछ देर बाद शकील के शव को बाहर निकाला गया। जहां उनके साथ आए लोग व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।