सिवनी (भोपाल से)। बोर्ड परीक्षा में अव्व्ल आने वाले होनहार विद्यार्थियों को लैपटॉप या लैपटॉप की राशि दी जाती रही है वही अब इस बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के हर हायर सेकेंडरी (12th) स्कूल में टॉपर छात्राओं के साथ छात्रों को भी ई-स्कूटी देने की घोषणा की है। इससे विद्यार्थियों में हर्ष व्याप्त है।
भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को उन्होंने कहा, इस साल 12th के 78 हजार बच्चों को लैपटॉप देंगे। हायर सेकेंडरी (12th) में जो बेटी स्कूल टॉपर होगी, उसे ई-स्कूटी दी जाएगी। लेकिन, आज मैं सोच रहा हूं कि अब बेटों को भी दे डालूं। हम यह तय करते हैं कि हायर सेकेंडरी स्कूल के टॉपर छात्र को भी ई-स्कूटी दी जाएगी। इससे पहले उन्होंने रविंद्र भवन में 10वीं-12वीं के टॉपर्स और UPSC में सिलेक्टेड मध्यप्रदेश के कैंडिडेट्स को सम्मानित किया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।