सिवनी। मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे गांव की सीमा स्थित पोंडी, बंडोल रेंज स्थित कुएं मैं एक के बाद एक छह जंगली सूअर गिर गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जहां मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर कुएं में गिरे जंगली सूअरों को सुरक्षित बाहर निकाला।
ग्राम पौंडी बंडोल नंदराम मनोते कुटवार निवासी द्वारा सूचना परपरीक्षेत्र अधिकारी बंडोल पी के बोपचे एवं उड़न दस्ता प्रभारी हरवेंद्र बघेल के निर्देश पर मुख्य वनसंरक उड़न दस्ता दल द्वारा युक्ति युक्त तरीके से जाल एवं रस्सी से स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से लगभग 30 फिट गहरे कुँए से 6 Wildboar जंगली सुअर को सुरक्षित रेसक्यू कर वनक्षेत्र की और रवाना किया।
रेस्क्यू दल में उड़नदस्ता दल सिवनी – अर्पित मिश्रा, भूपेंद्र ठाकुर, विवेक मिश्रा बंडोल रेंज राहुल पांडे ,हरीश सनोडिया,शेख सत्तार अंसारी का सहयोग रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।