Breaking
8 Dec 2025, Mon

10वीं, 12वीं विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

आप भी दे सकते है सुयश 9424629494

विज्ञापन
पावनी दुबे

सिवनी। शासकीय कन्या हाई स्कूल खैरापलारी की छात्रा पावनी पिता विनीत दुबे 10th 89.2% अंक अर्जित कर स्कूल का नाम रोशन किया।

Name- vibha thakur
Pitajii – teekaram thakur
94%
Class -10th
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुई झील मोहल्ला

शुभागी राजपूत

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छुई की छात्रा शुभागी राजपूत पिता- तनसिंह राजपूत ने कक्षा 12वीं में 84% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया

गरिमा कोष्टि

सिवनी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मठ मंदिर सिवनी से छात्रा गरिमा कोष्टि पिता श्री बसंत कोष्टी ने कक्षा दसवीं परीक्षा में 92 .4% अंक अर्जित कर साला परिवार का गौरव बढ़ाया बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

गोविंद सनोडिया

सिवनी। उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के कक्षा दसवीं के छात्र गोविंद सनोडिया पिता कन्हैया सनोडिया ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

उज्जवला साहू

सिवनी। गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल कुरई की छात्रा उज्जवला साहू पिता नरेंद्र साहू माता रजनी साहू ने कक्षा दसवीं मैं 93.8 प्रतिशत बनाकर स्कूल एवं कुरई का नाम रोशन किया।

अमूल्य

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरई के छात्र  अमूल्य ने कक्षा 12वीं में गणित समूह से 93 प्रतिशत बनाकर जो की उत्कृष्ट छात्रावास मे रहते हुए स्कूल एवं  छात्रावास को गौरांवित किया।

नरेंद्र सूर्यवंशी

सिवनी। मॉडर्न हायर सेकंडरी स्कूल के छात्र नरेंद्र सूर्यवंशी पिता योगेश सूर्यवंशी ने कक्षा दसवीं में 500 में से 445 अंक अर्जित कर 89% शाला एवं सूर्यवंशी समाज का नाम गौरवान्वित किया।उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है सूर्यवंशी समाज।

सार्थक

शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुरई के छात्र  सार्थक ने कक्षा 10वीं में 94 प्रतिशत बनाकर जो की उत्कृष्ट छात्रावास मे रहते हुए स्कूल एवं  छात्रावास को गौरांवित किया।

विद्या शर्मा

विद्या शर्मा पिता योगेंद्र शर्मा माँ पुष्पा शर्मा भैरोगंज सिवनी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी कक्षा दसवीं 90 परसेंट साला परिवार बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

सृष्टि दीक्षित

सृष्टि/देवेन्द्र दीक्षित निवासी कुरई ने बोर्ड कक्षा दसवीं में 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कुर‌‌ई तथा पदस्थ शिक्षक गण एवं अपने परिजनों को गौरवान्वित किया है हम सभी की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

ईशा तिवारी

विनोद तिवारी जिला शिक्षा केन्द्र सिवनी की बेटी ईशा तिवारी कक्षा 12 वी वायरोलॉजी में 80%00 अंक से पास होने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

दीपांशी नंदनवार

सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरोगंज सिवनी की बहन दीपांशी नंदनवार हाईस्कूल परीक्षा 2023 में 500 में से 461 (92.2/;) अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किए। विद्यालय परिवार व विवेकानंद बाल कल्याण समिति की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।

कुमारी खुशी

आदेगांव। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा मे आदेगांव की कुमारी खुशी पुत्री अर्चना-राजुल नेमा ने सभी विषयों मे विशेष योग्यता हासिल करते हुए 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर सफलता हासिल की है। छात्रा खुशी नेमा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने समस्त गुरूजनों व अपनी मेहनत को दिया है ।वह लखनादौन के वंडर वर्ल्ड हाॅयर सैकेंडरी स्कूल मे अध्ययनरत है।

ओमप्रकाश राजपूत

ओमप्रकाश राजपूत ने केवलारी का नाम किया रोशन, 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया

केवलारी। होनहार छात्र की योग्यता और गुरुजनों की मेहनत से पढ़ाई में अपना नाम प्रदेश स्तर पर बना कर ओमप्रकाश ने साबित कर दिया कि मेहनत के बल पर ऊँचा से ऊँचा मुकाम हासिल किया जा सकता है।सरस्वती शिशु मंदिर केवलारी के कक्षा 10वी के छात्र ओमप्रकाश पिता संतोष राजपूत ने वार्षिक परीक्षा में कुल 500 अंकों में से 489 अंक प्राप्त कर स्कूल सहित केवलारी ब्लॉक में प्रथम और प्रदेश में छठवाँ स्थान हासिल किया।
उसे गणित विषय मे पूरे 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए एवं हिंदी में 97,अंग्रेजी में 97,संस्कृत में 98,विज्ञान में 97 और सामाजिक विज्ञान में 95 अंक प्राप्त हुए।सभी विषयों में विशेष योग्यता भी प्राप्त कर ओमप्रकाश ने 97.8% अंक प्राप्त किये।
अपनी इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए ओमप्रकाश ने इसका श्रेय अपने मातापिता सहित गुरुजनों को दिया है।सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रामकुमार मिश्रा सहित संस्था के व्यस्थापक सचिन अवधिया,अध्यक्ष देवीसिंह बघेल,उपाध्यक्ष अविनाश तिवारी सहित सभी शिक्षकों ने ओमप्रकाश राजपूत की इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की है।

विज्ञापन

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *