सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी नर्मदांचल घंसौर बिकाशखंड के ग्राम झिंझरई जनशिक्षा केंद्र झिंझरई स्कूल जो शिक्षक बिहीन स्कूल है। अतिथि शिक्षक है। वही जिला के सहायक आयुक्त डाक्टर अमर सिंह उइके के विशेष मार्गदर्शन में घंसौर के युवा बी डी ओ प्रसेन दीक्षित की सतत मोनेट्रिंग और पूर्व बी आर सी देवी सेन के प्रयास और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर झिंझरई के प्राचार्य सुमेरी लाल धुर्वे और समस्त स्टाप के सहयोग से आज 10 का परिणाम 80.82 और 12 वी का 52.25 प्रतिशत रहा।
वही कक्षा 10 में अंतरिक्ष पटेल पिता यशपाल पटेल84.4 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही कक्षा 12 वी में ज्योति यादव पिता विजय यादव 79.8 प्रतिशत स्कूल में प्रथम स्थान , वहीं नीरज उईके पिता जगदीश उईके 75.8 प्रतिशत स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया और लक्ष्मी पटेल पिता शंकर पटेल 75.2 प्रतिशत स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किए इस सफलता के लिए पालक ग्रामीण छात्र छात्रों को बधाई देते हे और मीडिया के माध्यम से सहायक आयुक्त, बीडीओ,पूर्व बी आर सी ,प्राचार्य,स्कूल के सभी स्टाप को बहुत बहुत बधाई साधुवाद देते है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।