क्राइम मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

सिवनी : बस स्टैंड आसपास अतिक्रमण हटाने ताबड़तोड़ कार्यवाही, मचा हड़कंप

सिवनी। बारिश से पहले नालों की साफ-सफाई कार्य के लिए शनिवार को बस स्टैंड व दलसागर तालाब से लगे क्षेत्र में सड़क के किनारे बनाए गए पक्के मकान, दुकान, होटल पर प्रशासन का बुलडोजर चला। ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई जैसे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया जेसीबी से जब तोड़फोड़ हो रही थी तभी आसपास के कई दुकानदार अपनी दुकानों का सामान निकालकर सड़क के बीचो बीच रोड डिवाइडर में रखते नजर आए।

रविवार को ही होगी कार्यवाही 39 दुकानदारों को मिला था नोटिस – दलसागर तालाब के सामने दो तरफ नाला पर अवैध कब्जा कर बनाए गए होटल, दुकान आदि के अवैध रूप से निर्मित हिस्से को ध्वस्त किया गया। शनिवार सुबह 10 बजे 39 अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्यवाही शुरू की गई। जो शाम तक चलती रही। वहीं शनिवार शाम तक 30 से ज्यादा निर्माण गिरा दिए गए थे। तोड़े गए सभी अवैध निर्माण में दो ग्राउंड प्लस 3 जबकि अन्य सभी ग्राउंड प्लस टू के थे शेष रह गए निर्माण आज रविवार को तोड़े जाएंगे नगर पालिका प्रशासन ने 39 दुकानदारों को नोटिस थमाया था।

बस स्टैंड क्षेत्र में शहर के पानी निकासी के लिए बनाए गए सालों पुराने नाले पर कब्जा कर तानी गई दुकानों को दशकों बाद तोड़ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई शनिवार सुबह प्रारंभ की गई। नगर पालिका प्रशासन, राजस्व अधिकारियों व पुलिस बल पूरी तैयारी के साथ बस स्टैंड दलसागर तिराहे पर पहुंचा। नाले पर कब्जा करने वालों को पहले ही दुकानें हटाने व कब्जा छोड़ने का नोटिस दिया जा चुका था। इसके बावजूद दुकानदारों ने दुकानें खाली नहीं कीं।

कार्रवाई के लिए मचा हड़कंप
कार्रवाई के लिए दो पोकलेन (बुलडोजर), जेसीबी, डंपर सहित अन्य वाहनों के मौके पर पहुंचते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दुकानों में रखा सामान खाली करने में व्यापारी जुड़ गए। दुकान खाली होते अधिकारियों के निर्देश पर अवैध निर्माण बुलडोजर ने तोड़ना शुरू कर दिया। सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद करने के साथ ही नाले पर बनी दुकानों को दिए गए मीटर कनेक्शन भी बिजली कर्मचारियों द्वारा तत्काल निकाल दिए गए।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *