सिवनी 10 मई 23/ प्राचार्य शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यलय सिवनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा द्वारा जारी परीक्षा समय सारणी सत्र 2022-23 अनुसार वार्षिक पद्धति की स्नातक तृतीय वर्ष, बी.ए-एल.एल.बी पंचम सेमेस्टर, बी.ए बी.एड एवं बी.एससी- बी.एड पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं बुधवार 17.05.2023 से प्रारंभ हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष परीक्षाएं तीन पालियों में क्रमशः प्रातः 7 से 10:00 बजे तक, प्रात: 11:00 से दोपहर 02:00 बजे तक तथा दोपहर 03 से शाम 06 बजे तक आयोजित होगी। संबंधित परीक्षार्थी महाविद्यालय के सूचना पटल पर अथवा राजा शंकरशाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा की आधिकारिक वेबसाईट में समय सारणी का अवलोकन कर परीक्षाओं में शामिल हों। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में कोई अध्ययन सामग्री या मोबाईल लेकर जाना वर्जित होगा। परीक्षार्थी केवल अपना परीक्षा प्रवेश पत्र एवं पेन लेकर ही परीक्षा केन्द्रों में उपस्थित होंगे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।