सिवनी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भीमगढ़ छपारा में संचालित नवीन व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत कृषि ट्रेड के कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थियों का शनिवार को औद्योगिक भ्रमण करवाने के लिए व्यवसायिक शिक्षा के नोडल अधिकारी जीएस राजपूत, शिक्षिका श्रीमती पुष्पा रैकवार व श्रीमती सुनीता गोल्हानी ने धपारा के प्रगतिशील किसान शिवकांत के खेत का भ्रमण कराया।
किसान ठाकुर शिवकांत उज्जैन सिंह ने विद्यार्थियों को कृषि के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने, युवाओं के लिए कृषि के क्षेत्र में व्यापक संभावनाओं की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के कई किसान पारंपरिक खेती करते हैं इससे अनेक बार किसानों नुकसान भी उठाना पड़ता है। प्राकृतिक आपदा से भी खासा नुकसान होता है। ऐसे में सब्जी की खेती कर काफी मुनाफा कमाया जा सकता है। स्कूल के छात्रों के कृषि संबंधित पूछे गए सवालों के जवाब भी ठाकुर शिवकांत ने दिए।