घटना की जांच के आदेश
इंदौर में गुरुवार रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में बनीं बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए। सुबह करीब 11.30 बजे की घटना के बाद से अभी तक चले रेस्क्यू अभियान में अभी तक 17 लोगों को बावड़ी से निकाला गया है, जिनमें दो बच्चियां भी हैं। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
कुल 14 लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है, जिनमें सात महिलाएं और एक पुरुष हैं। एक घायल की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृतकों में एक सास-बहू भी शामिल हैं।
मृतकों में लक्ष्मी (70) पति रतीलाल पटेल, पटेल नगर, इंद्र कुमार (53) पिता थामावदास हरवानी, साधु वासवानी नगर, भारती कुकरेजा (58) पति परमानंद कुकरेजा, साधु वासवानी नगर, जयवंती (84) पति परमानंद खूबचंदानी, स्नेह नगर, दक्षा पटेल (60) पति लक्ष्मीकांत पटेल, पटेल नगर, मधु ( 48 ) पति राजेश भम्मानी, सर्वोदय नगर, मनीषा मोटवानी पति आकाश मोटवानी, साधु वासवानी नगर, गंगा पटेल (58) पति गगन दास, पटेल नगर, कनक पटेल (32), पटेल नगर, पुष्पा पटेल (49), पटेल नगर, भूमिका खानचंदानी (31), पटेल नगर , करिश्मा वाधवानी
बावड़ी में अभी भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इससे मृतक संख्या बढ़ने का अंदेशा है। करीब एक दर्जन लोगों के गुमशुदा होने की बात सामने आ रही है। मौके पर सेना का दल भी पहुंच गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।